Hindi

बालकनी में टर-टर करते हैं कबूतर, भगाने के लिए अपनाएं ये 7 HACKS

Hindi

कबूतर को भगाने के असरदार तरीके

गर्मियों में सुबह-सुबह से बालकनी में कबूतर टरटर करने लगते हैं। यह न सिर्फ घर में गंदगी फैलाते हैं, बल्कि सेहत के लिए भी हानिकारक होते है। ये लीवर और लंग्स को सीधा इफेक्ट करते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

कबूतर को भगाने के लिए CD का करें इस्तेमाल

CD आजकल बहुत कम यूज होती है। ऐसे में अगर आपके पास पुरानी CD पड़ी हुई है, तो उसके चमकीले भाग को ऊपर रखते हुए इसे बालकनी में लटका दें। ऐसा करने से कबूतर बालकनी से दूर भाग जाते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

एल्युमिनियम फॉयल का करें इस्तेमाल

किचन में इस्तेमाल होने वाली एल्युमिनियम फॉयल भी कबूतर को भगाने के लिए असरदार है। आप एल्युमिनियम फॉयल के टुकड़े करके बालकनी में लटका दें। इसे देखकर कबूतर वहां से भाग जाते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

मिर्च का करें इस्तेमाल

कबूतरों को मसाले की गंध बिल्कुल पसंद नहीं होती है। ऐसे में आप एक बोतल में पानी और मिर्च पाउडर मिलाकर इसे बालकनी में अच्छी तरह से स्प्रे कर दें। इससे कबूतर भाग जाएंगे।

Image credits: Freepik
Hindi

कबूतर जाली का करें इस्तेमाल

आजकल ऑनलाइन और मार्केट में प्लास्टिक की कबूतर जाली भी खूब मिलती है। आप इस जाली को अपनी बालकनी में लगवा कर कबूतरों से पूरी तरह से छुटकारा पा सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

प्लास्टिक के उल्लू या कौवे का करें इस्तेमाल

बाजार से आप उल्लू या कौवे का खिलौना खरीद कर लाकर अपने बालकनी में भी रख सकते हैं। इसे असली उल्लू या कौवा समझ कर कबूतर वहां से भाग जाते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

अल्ट्रासोनिक डिवाइस लगाएं

अल्ट्रासोनिक डिवाइस में ऐसी आवाज निकलती है, जो इंसान को सुनाई नहीं देती है। लेकिन पक्षियों को परेशान करती है। इसकी आवाज सुनकर कबूतर बालकनी से भाग जाते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

प्लास्टिक की स्पाइक्स लगाएं

नोकदार प्लास्टिक की स्पाइक्स को भी आप बालकनी में लगा सकते हैं। इसकी नुकीली सतह कबूतरों को आसपास मंडराने भी नहीं देती है और वहां से भगा देती है। 

Image credits: Gemini

माता की चौकी पर पहनें रकुलप्रीत से सूट, रिश्तेदार भी लेंगे ऑटोग्राफ!

न्यूली बहू लगेंगी नं-1, Try करें अहसास से 8 ट्रेंडी ब्लाउज

कुंवारी लगेंगी संस्कारी! जब पहनेगी Shweta Tiwari सी 7 साड़ी

घूंघट वाली दुल्हन सी दिखेंगी अति सुंदर, चुनें Aishwarya Sharma से हैवी लुक ब्लाउज