Hindi

देवरानी-जेठानी दिखेंगी बहनों सी सगी!फंक्शन में चुनें कम दाम वाले लहंगे

Hindi

गुलाबी लाइट वर्क लहंगा

किसी खास मौके पर जब साड़ी या लहंगा चुनने की बात होती है तो कम दाम के कारण साड़ी अधिक पसंद की जाती है।2000 की कीमत में आप गुलाबी लहंगा भी खरीद सकती हैं। 

Image credits: instagram/sarees.blouses
Hindi

प्लीटेड हॉरिजेंटल लाइन सिल्क लहंगा

लहंगे में हैवी वर्क चुनने के बजाय कम वर्क चुनें। कम कीमत में नीले और हरे रंग के लहंगे में सिल्वर हॉरिजेंटल पट्टियां दिख रही हैं। वहीं ब्लाउज में हल्का जरी वर्क किया गया है। 

Image credits: instagram/sarees.blouses
Hindi

प्लीटेड कलरफुल लहंगा

आप मार्केट से प्लीटेड कंट्रास्ट कलर के दुपट्टे वाले लहंगे खरीद सकती हैं। प्लीटेड लहंगे दिखने में सोबर लुक देते हैं और बॉटम लाइन में किया गया हल्का वर्क इन्हें खास बनाता है।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन पट्टी ब्राउन लहंगा

गोरे रंग का चमकीला लहंगा इसके रंगों के कारण खास लग रहा है। लाल रंग का दुपट्टा और बॉटम में किया गया गोल्डन जरी वर्क खूबसूरती को दो गुना बढ़ा देगा। 

Image credits: instagram/sarees.blouses
Hindi

कट आउट दुपट्टे संग लहंगा

आप चाहे तो खास मौके पर फ्लोरल डिजाइन वाले सिल्क लहंगे भी चुन सकती हैं। साथ में कट आउट दुपट्टा पहनें।

Image credits: instagram/sarees.blouses

Plus Size लगेंगी स्लिम+हसीन, पहनें हुमा कुरैशी सी नए जमाने की 7 ड्रेस

बालकनी में टर-टर करते हैं कबूतर, भगाने के लिए अपनाएं ये 7 HACKS

माता की चौकी पर पहनें रकुलप्रीत से सूट, रिश्तेदार भी लेंगे ऑटोग्राफ!

न्यूली बहू लगेंगी नं-1, Try करें अहसास से 8 ट्रेंडी ब्लाउज