पैरों की झनकार गूंजेगी पिया के दिल में, पहनें Flower Design Payal
Other Lifestyle Mar 31 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Gemini
Hindi
रोज पैटर्न सिल्वर पायल
फ्लावर पैटर्न पायल में वैसे तो कई सारे डिजाइन है, लेकिन ये रोज पैटर्न वाले पायल बेहद ट्रेंडी, यूनिक और मॉडर्न लग रहे हैं, जो पांव पर भी खूब जचेंगे।
Image credits: Gemini
Hindi
कड़ा पैटर्न फ्लावर पायल
कड़ा पैटर्न में ये पायल लूज पायल से काफी अलग है, ये पांव में फिट होगी और कड़ा की तरह खूबसूरत जचेगी। फ्लावर पायल की ये डिजाइन काफी स्टाइलिश है।
Image credits: Gemini
Hindi
मिनिमल पायल विथ टोरिंग
हैवी और मोटे पायल की डिजाइन नहीं पसंद तो आप ऐसे मिनिमल फ्लावर वाले पायल भी ले सकती हैं, ये सिर्फ आपके घर पहनने के लिए बेस्ट है बल्कि शादियों में भी इसे पहन सकते हैं।
Image credits: Gemini
Hindi
सिल्वर पायल विथ स्टोन वर्क
सिंपल सिल्वर पायल तो सब पहनते हैं, ऐसे में आपको कुछ हटके चाहिए, तो आप इस तरह के यूनिक स्टोन वाले पायल पहनें और बढ़ाएं पांव की खूबसूरती।
Image credits: Gemini
Hindi
डबल लेयर फ्लावर पायल
सिंगल में मिलेगा डबल का मजा इस तरह के स्टाइलिश डबल लेयर वाले ट्रेंडी पायल आपके लाडली के पांव की शोभा तो बढ़ाएगी ही साथ ही, इसकी डिजाइन सबको पसंद आने वाली है।
Image credits: Gemini
Hindi
फ्लावर पायल विथ चेन एंड टो रिंग
न्यूली वेडेड ब्राइड के लिए इस तरह के फ्लावर पायल काफी एलिंगेंट और स्टाइलिश पीस हो सकती हैं, चेन और फ्लावर की ये यूनिक डिजाइन पांव में खूब जचेगी।