फ्लावर पैटर्न पायल में वैसे तो कई सारे डिजाइन है, लेकिन ये रोज पैटर्न वाले पायल बेहद ट्रेंडी, यूनिक और मॉडर्न लग रहे हैं, जो पांव पर भी खूब जचेंगे।
कड़ा पैटर्न में ये पायल लूज पायल से काफी अलग है, ये पांव में फिट होगी और कड़ा की तरह खूबसूरत जचेगी। फ्लावर पायल की ये डिजाइन काफी स्टाइलिश है।
हैवी और मोटे पायल की डिजाइन नहीं पसंद तो आप ऐसे मिनिमल फ्लावर वाले पायल भी ले सकती हैं, ये सिर्फ आपके घर पहनने के लिए बेस्ट है बल्कि शादियों में भी इसे पहन सकते हैं।
सिंपल सिल्वर पायल तो सब पहनते हैं, ऐसे में आपको कुछ हटके चाहिए, तो आप इस तरह के यूनिक स्टोन वाले पायल पहनें और बढ़ाएं पांव की खूबसूरती।
सिंगल में मिलेगा डबल का मजा इस तरह के स्टाइलिश डबल लेयर वाले ट्रेंडी पायल आपके लाडली के पांव की शोभा तो बढ़ाएगी ही साथ ही, इसकी डिजाइन सबको पसंद आने वाली है।
न्यूली वेडेड ब्राइड के लिए इस तरह के फ्लावर पायल काफी एलिंगेंट और स्टाइलिश पीस हो सकती हैं, चेन और फ्लावर की ये यूनिक डिजाइन पांव में खूब जचेगी।