Hindi

अष्टमी पर लगें सबसे अलग! टेलर से बनवाएं माही से 7 फैंसी सूट

Hindi

एंब्रायडरी वर्क फ्लेयर्ड शरारा सूट

नेट दुपट्टे के साथ आप इस तरह का एंब्रायडरी वर्क फ्लेयर्ड शरारा सूट कॉम्बो नवरात्रि फंक्शन्स के लिए चुन सकती हैं। ऐसे खिले हुए कलर फेस्टिवल के मौकों के लिए परफेक्ट हैं।

Image credits: Our own
Hindi

गोटा चुनरी सलवार सूट सेट

नेकलाइन पर गोल्डन वर्क वाला माही का ये गोटा चुनरी सलवार सूट सेट कमला लग रहा है। ऐसे सूट सेट नवरात्रि पर पहनने के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। इन्हें आप 1000 की रेंज में ले सकती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

जरी वर्क हैवी सूट सेट

माही का ये वाइब्रेंट शरारा सूट उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो हैवी लुक चाहती हैं। आप अपनी किन्हीं 2 हैवी साड़ियों को रीयूज करके ऐसा जबरदस्त हैवी सूट सेट टेलर से बनवा सकती हैं। 

Image credits: Our own
Hindi

फ्लोरल दुपट्टा विद प्लेन सूट सेट

इस तरह के सिंपल और मिनिमलिस्टिक सूट हमेशा ही बेस्ट चॉइस रहते हैं। आप अष्टमीं या नवमीं की पूजा के लिए इस तरह का फ्लोरल दुपट्टा विद प्लेन सूट सेट चुन सकती हैं। 

Image credits: Our own
Hindi

सिल्वर थ्रेड वर्क स्ट्रैट पैंट सूट

अपने लुक को सिंपल और एलिगेंट रखना पसंद है तो आपको माही की तरह ऐसा सिल्वर थ्रेड वर्क स्ट्रैट पैंट सूट पहनना चाहिए। ये हर ओकेजन के लिए एक परफेक्ट चॉइस बन सकता है।

Image credits: Our own
Hindi

पेस्टल शेड चिकनकारी कुर्ती सेट

चिकनकारी कुर्ते एक वॉर्डरोब मस्ट-हैव और समर एंसेशियल भी हैं। आप कपड़ा लेकर लोकल टेलर से ऐसा कुर्ती सेट कस्टमाइज करा सकती हैं। ये बिना दुपट्टे के भी कमाल लगेगा। 

Image credits: Our own
Hindi

कुर्ता और प्लाजो दुपट्टा सेट

माही का ये रेड कुर्ता और प्लाजो सेट सिंपल, शीक और स्टाइलिश है, जिसे आप बिना दो बार सोचे अपने देसी कैजुअल वॉर्डरोब का हिस्सा बना सकती हैं। ऐसे पीस पूजा-पाठ में बेस्ट लगते हैं। 

Image credits: Our own

पैरों की झनकार गूंजेगी पिया के दिल में, पहनें Flower Design Payal

देसी हो या विदेशी, साड़ी के साथ पहनें ये डिजाइन मिरर वर्क ब्लाउज

देवरानी-जेठानी दिखेंगी बहनों सी सगी! फंक्शन में पहनें कम बजट वाले लहंगे

Plus Size लगेंगी स्लिम+हसीन, पहनें हुमा कुरैशी सी नए जमाने की 7 ड्रेस