Hindi

सिर्फ 1 मिनट में जुगाड़! सेफ्टी पिन के 7 गजब Hacks

Hindi

जूते के टूटे स्ट्रैप को जोड़ें

अगर सैंडल या हील का स्ट्रैप टूट गया है, तो सेफ्टी पिन से इसे तुरंत जोड़ दें। इमरजेंसी में यह ट्रिक आपके काम आएगी!

Image credits: social media
Hindi

टूटी चेन को फिक्स करें

अगर आपकी पैंट, बैग या जैकेट की चेन टूट गई है, तो सेफ्टी पिन को ज़िप की जगह लगाएं। यह अस्थायी लेकिन बिल्कुल परफेक्ट सलूशन होगा!

Image credits: instagram
Hindi

गहने पहनने में मदद करें

चोटी के पिन या चेन के छोटे हुक बंद करने में दिक्कत हो? सेफ्टी पिन से इसे पकड़ें और आसानी से पहन लें। इससे आपको कोई स्ट्रगल नहीं होगा।

Image credits: pexels
Hindi

ब्रा स्ट्रैप हाइड करें

बैकलेस या ऑफ-शोल्डर टॉप पहन रही हैं? सेफ्टी पिन से ब्रा स्ट्रैप को अंदर टक करें। इससे आपको स्टाइलिश और कंफर्टेबल लुक मिलेगा!

Image credits: Pinterest
Hindi

कलाई में ब्रेसलेट पहनना आसान बनाएं

अगर आपको खुद से ब्रेसलेट पहनने में दिक्कत हो रही है, तो सेफ्टी पिन से इसे होल्ड करें और आराम से क्लिप करें। ये सबसे आसान और तेज़ तरीका है।

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्रैकपैंट या हुडी की ड्रॉस्ट्रिंग निकालें

अगर हुडी या पायजामे की डोरी अंदर फंस गई है, तो सेफ्टी पिन को डोरी के सिरे पर लगाएं और धीरे-धीरे अंदर डालें। यह सबसे आसान तरीका है!

Image credits: Freepik
Hindi

बटन टूटने पर तुरंत फिक्स करें

शर्ट या जैकेट का बटन टूट जाए और सिलाई का टाइम न हो? सेफ्टी पिन से इसे टेंपररी जोड़ें। ये फटाफट इमरजेंसी सॉल्यूशन है।

Image credits: Freepik

21 साल की लाडली दिखेगी हसीन+दिलकश, पहनें काजोल की बेटी से 7 लहंगा

Chubby Girls लगेंगी Cute, अष्टमी पूजन पर पहनें Mahhi Vij से 8 लहंगे

2बच्चों की मम्मी भी लगेंगी बवाल, तन पर लपेटे रुबीना दिलैक सी साड़ी

फूल जैसी बेटी को दें गुलाब सा नाम, अर्थ जानकर दिल होगा बाग-बाग!