अगर सैंडल या हील का स्ट्रैप टूट गया है, तो सेफ्टी पिन से इसे तुरंत जोड़ दें। इमरजेंसी में यह ट्रिक आपके काम आएगी!
अगर आपकी पैंट, बैग या जैकेट की चेन टूट गई है, तो सेफ्टी पिन को ज़िप की जगह लगाएं। यह अस्थायी लेकिन बिल्कुल परफेक्ट सलूशन होगा!
चोटी के पिन या चेन के छोटे हुक बंद करने में दिक्कत हो? सेफ्टी पिन से इसे पकड़ें और आसानी से पहन लें। इससे आपको कोई स्ट्रगल नहीं होगा।
बैकलेस या ऑफ-शोल्डर टॉप पहन रही हैं? सेफ्टी पिन से ब्रा स्ट्रैप को अंदर टक करें। इससे आपको स्टाइलिश और कंफर्टेबल लुक मिलेगा!
अगर आपको खुद से ब्रेसलेट पहनने में दिक्कत हो रही है, तो सेफ्टी पिन से इसे होल्ड करें और आराम से क्लिप करें। ये सबसे आसान और तेज़ तरीका है।
अगर हुडी या पायजामे की डोरी अंदर फंस गई है, तो सेफ्टी पिन को डोरी के सिरे पर लगाएं और धीरे-धीरे अंदर डालें। यह सबसे आसान तरीका है!
शर्ट या जैकेट का बटन टूट जाए और सिलाई का टाइम न हो? सेफ्टी पिन से इसे टेंपररी जोड़ें। ये फटाफट इमरजेंसी सॉल्यूशन है।
21 साल की लाडली दिखेगी हसीन+दिलकश, पहनें काजोल की बेटी से 7 लहंगा
Chubby Girls लगेंगी Cute, अष्टमी पूजन पर पहनें Mahhi Vij से 8 लहंगे
2बच्चों की मम्मी भी लगेंगी बवाल, तन पर लपेटे रुबीना दिलैक सी साड़ी
फूल जैसी बेटी को दें गुलाब सा नाम, अर्थ जानकर दिल होगा बाग-बाग!