Hindi

गणगौर व्रत में पहनें ये खास राजस्थानी चुनरी, यहां देखें 6 नई डिजाइन्स

Hindi

1. गोटा पत्ती चुनरी

गणगौर पूजा में लेडीज राजस्थानी चुनरी साड़ी कैरी कर सकती है। गोटा पत्ती बॉर्डर वाली साड़ी भी इस मौके पर खूब जचेंगी। 

Image credits: priyazgallery instagram
Hindi

2. जरी बॉर्डर चुनरी

जरी बॉर्डर वाली पिंक कलर की साड़ी भी आप फेस्टिव सीजन में कैरी कर सकती हैं। इस साड़ी में चौड़ी जरी बॉर्डर लगी है, जो पूरी साड़ी का लुक चेंज कर रही हैं।

Image credits: priyazgallery instagram
Hindi

3. सिल्वर बॉर्डर चुनरी

रॉयल ब्लू कलर की चुनरी भी त्योहारों पर पहनी जा सकती हैं। इस चुनरी में सेल्फ सिल्वर बॉर्डर है, जिस पर शानदार डिजाइन बना हुई है। ये चुनरी भी ग्रेसफुल लुक देती है।

Image credits: priyazgallery instagram
Hindi

4. जरी वर्क चुनरी

जरी वर्क वाली लाइट ग्रीन कलर की साड़ी बहुत ही सोबर लगती है। इस साड़ी में गोल्डन जरी से शानदार डिजाइन बनी हुई है। इसे कैरी कर आप महफिल लूट सकती हैं।

Image credits: priyazgallery instagram
Hindi

5. हैवी बॉर्डर वर्क चुनरी

फिरोजी कलर की चुनरी भी एलीगेंट लुक देती है। इस चुनरी साड़ी में हैवी वर्क वाली बॉर्डर लगी है। वहीं, पल्लू पर भी शानदार जरी वर्क किया है। इसे भी त्योहारों पर पहन सकते हैं।

Image credits: priyazgallery instagram
Hindi

6. मल्टी कलर चुनरी

मल्टी कलर चुनरी साड़ी सबसे ज्यादा डिमांड में रहती है। इसे किसी भी फेस्टिव सीजन में कैरी किया जा सकता है। इस डार्क रेड और ग्रीन साड़ी में मिरर वर्क वाली बॉर्डर लगी है।

Image credits: priyazgallery instagram

Oval फेस+फेयरगर्ल पर खूब जमेगी, सोनम कपूर की 7 लिपस्टिक

55+ मम्मी दिखेंगी स्टाइलिश डीवा, नवरात्रि पर गिफ्ट करें नीलम कोठारी से बांधनी सूट

सिर्फ 1 मिनट में जुगाड़! सेफ्टी पिन के 7 गजब Hacks

21 साल की लाडली दिखेगी हसीन+दिलकश, पहनें काजोल की बेटी से 7 लहंगा