Hindi

मर्दाना नहीं लगेंगे चौड़े कंधे! Blouse+Suit पर कराएं 7 Neckline Design

Hindi

चौड़े कंधों के लिए 7 नए नेकलाइन

लेडीज अक्सर चौड़े कंधों के लिए नेकलाइन चुनते समय कई बार कंफ्यूज हो जाती हैं। ऐसे में यहां देखें चौड़े कंधों के लिए नेकलाइन के 7 नए डिजाइंस। जो आपको हमेशा स्टाइलिश लुक देंगी।

Image credits: social media
Hindi

टर्टल नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन

टर्टल नेकलाइन डिजाइन (Turtle Neckline Designs) हमेशा मॉडर्न स्टाइल देती है। चौड़े कंधों पर देखने में यह लुक काफी क्लासी दिखने में मदद करेगा।

Image credits: Instagram
Hindi

स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज

स्वीटहार्ट नेकलाइन डिजाइन (Sweetheart Neckline) हमेशा चौड़े कंधे पर बेस्ट लुक देने में मदद करती है। इस नेकलाइन की चौड़ाई आप अपने हिसाब से कम चौड़ी या ज्यादा चौड़ी रख सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

वी-नेक ब्लाउज डिजाइन

चौड़े कंधों के लिए वी-नेकलाइन डिजाइन (V-Neckline Designs) बेस्ट रहेगी। आप नेकलाइन की चौड़ाई बढ़ा रही हैं तो इसे थोड़ा डीप रखना बिल्कुल भी न भूलें। 

Image credits: instagram storeno.6
Hindi

स्क्वायर नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन

चौड़े कंधों के लिए आप स्क्वायर नेकलाइन डिजाइन (Square Neckline Designs) बेस्ट लुक देने में मदद करती है। वहीं इसे आप ज्यादा चौड़ा न रखें। नेकलाइन में आप किनारी लेस लगवा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बंदगला नेकलाइन फुल स्लीव डिजाइन

इस तरह का बंदगला नेकलाइन फुल स्लीव डिजाइन आपके लुक में जान डालने का काम करेगा। वहीं इस तरह की नेकलाइन के साथ में बालों के लिए स्लीक हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

स्कूप नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन

देखने में इस तरह का स्कूप नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन काफी स्टाइलिश नजर आता है। इस तरह की नेकलाइन को बनवाते समय आप बाजू की लेंथ को लंबा रखें। साथ में नेक को डीप कराएं।

Image credits: instagram storeno.6
Hindi

हॉल्टर नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन

इस तरह की नेकलाइन के साथ आप स्लीवलेस डिजाइन में ना बनवाएं। ऐसे फैंसी हॉल्टर नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन आपके कंधों को हाईलाइट करेंगे, ऐसे में आप फॉलिंग स्वील बनवाएं।

Image credits: Instagram

नहीं खर्च होगा हजार से ज्यादा! गले में सजाएं हिना खान से 6 खूबसूरत नेकलेस

गणगौर व्रत में पहनें ये खास राजस्थानी चुनरी, यहां देखें 6 नई डिजाइन्स

Oval फेस+फेयरगर्ल पर खूब जमेगी, सोनम कपूर की 7 लिपस्टिक

55+ मम्मी दिखेंगी स्टाइलिश डीवा, नवरात्रि पर गिफ्ट करें नीलम कोठारी से बांधनी सूट