चैत्र नवरात्रि चल रही है। ऐसे में अगर आप ऑफिस जाती हैं तो फैशन फ्लॉन्ट करना बनता है। यहां देखें मृणाल ठाकुर के सलवार सूट के लेटेस्ट डिजाइन जो नवरात्रि लुक के लिए बेस्ट हैं।
आजकल हल्की गर्मी पड़ रही है। ऐसे में फैशन-कंफर्ट एक साथ मेंटेन करते हुए चिकनकारी शरारा सूट पहनें। ये बहुत क्लासी लुक देते हैं। बाजार में 2000 रु तक ये आराम से मिल जाएंगे।
आजकल धोती सलवार सूट बहुत डिमांड में हैं। आप भी सेलेब लुक पसंद करती हैं तो मृणाल सा साटन सूट खरीदें। साथ में लॉन्ग चांदबालियां, सेटल हेयरस्टाइल और मिनिमल मेकअप खिलेगा।
बनारसी सलवार सूट नवरात्रि के साथ पार्टी-फंक्शन में भी कैरी किया जा सकता है। आप इसे राम नवमी के लिए चुनें। साथ में कंट्रास्ट दुपट्टा और पोल्की नेकलेस में मृणाल कमाल लग रही हैं।
ज्यादा बजट नहीं है 1000-1500 की रेंज में मिलने वाले ऐसे सलवार सूट हल्के होकर भी फैंसी लगते हैं। आप इसे गला बंद पैर्टन पर खरीदें तो बेहतर रहेगा। साथ में मैचिंग इयररिंग्स पहनें।
फुल लेंथ कुर्ती 1000 रु तक मिल जाएगी। जिसे आप मैचिंग-कंट्रास्ट या नेट दुपट्टा संग स्टाइल करें। साथ में बड़े इयररिंग्स और लाइटवेट मेकअप ऑफिस लुक के लिए बेस्ट है।
फ्लोरल अनारकली सूट सस्ते होने के बाद भी ग्लैम लुक देते हैं। आप मृणाल ठाकुर जैसा सूट ऑनलाइन 1000 रु तक की रेंज में आराम से खरीद सकती हैं।