राम नवमी पर दिखेंगी रॉयल ! चुनें मृणाल ठाकुर से सलवार सूट डिजाइन
Other Lifestyle Apr 01 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
नवरात्रि के लिए सलवार सूट डिजाइन
चैत्र नवरात्रि चल रही है। ऐसे में अगर आप ऑफिस जाती हैं तो फैशन फ्लॉन्ट करना बनता है। यहां देखें मृणाल ठाकुर के सलवार सूट के लेटेस्ट डिजाइन जो नवरात्रि लुक के लिए बेस्ट हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
चिकनकारी शरारा सूट
आजकल हल्की गर्मी पड़ रही है। ऐसे में फैशन-कंफर्ट एक साथ मेंटेन करते हुए चिकनकारी शरारा सूट पहनें। ये बहुत क्लासी लुक देते हैं। बाजार में 2000 रु तक ये आराम से मिल जाएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
धोती सलवार सूट कलेक्शन
आजकल धोती सलवार सूट बहुत डिमांड में हैं। आप भी सेलेब लुक पसंद करती हैं तो मृणाल सा साटन सूट खरीदें। साथ में लॉन्ग चांदबालियां, सेटल हेयरस्टाइल और मिनिमल मेकअप खिलेगा।
Image credits: instagram
Hindi
बनारसी सलवार सूट की डिजाइन
बनारसी सलवार सूट नवरात्रि के साथ पार्टी-फंक्शन में भी कैरी किया जा सकता है। आप इसे राम नवमी के लिए चुनें। साथ में कंट्रास्ट दुपट्टा और पोल्की नेकलेस में मृणाल कमाल लग रही हैं।
Image credits: instagram
Hindi
गलाबंद फैंसी सूट
ज्यादा बजट नहीं है 1000-1500 की रेंज में मिलने वाले ऐसे सलवार सूट हल्के होकर भी फैंसी लगते हैं। आप इसे गला बंद पैर्टन पर खरीदें तो बेहतर रहेगा। साथ में मैचिंग इयररिंग्स पहनें।
Image credits: instagram
Hindi
फुल लेंथ कुर्ती विद दुपट्टा
फुल लेंथ कुर्ती 1000 रु तक मिल जाएगी। जिसे आप मैचिंग-कंट्रास्ट या नेट दुपट्टा संग स्टाइल करें। साथ में बड़े इयररिंग्स और लाइटवेट मेकअप ऑफिस लुक के लिए बेस्ट है।
Image credits: instagram/ Mrunal Thakur
Hindi
फ्लोरल अनारकली सूट
फ्लोरल अनारकली सूट सस्ते होने के बाद भी ग्लैम लुक देते हैं। आप मृणाल ठाकुर जैसा सूट ऑनलाइन 1000 रु तक की रेंज में आराम से खरीद सकती हैं।