अगर आपका भी प्रीति जिंटा की तरह राउंड फेस है और आप इयररिंग्स को लेकर कंफ्यूज रहती हैं, तो इस तरीके का पर्ल स्टड्स इयररिंग्स पहनकर एकदम सोबर और क्लासी लुक अपना सकती हैं।
गोल्ड बेस में आप प्रीति जिंटा की तरह झुमकी इयररिंग्स भी पहन सकती हैं। जिसमें नीचे घुंघरू की ड्रॉपलेट्स दी हुई है। उसके साथ मांग टीका लगाकर एथनिक लुक अपनाएं।
प्रीति जिंटा की तरह एथेनिक आउटफिट पर आप गोल्ड बेस में जालदार रिंग पैटर्न का इयररिंग्स भी पहन सकती हैं। जिसमें नीचे झुमकियों के ड्रॉपलेट्स दिए हुए हैं।
राउंड फेस पर लटकन चांदबाली इयररिंग्स बहुत ही खूबसूरत लगते हैं। आप गोल्ड बेस में कुंदन वर्क किया हुआ चांदबाली इयररिंग्स पहन सकती हैं।
राउंड फेस को स्लिम और लंबा लुक देने के लिए आप इस तरह से लंबे इयररिंग्स पहन सकती हैं। जिसमें छोटे से बड़े हाफ सर्कल पैटर्न के ड्रॉपलेट्स दिए हुए हैं।
प्रीति जिंटा जैसे आप ड्रेस से मैच करते हुए इयररिंग्स भी पहन सकती हैं। जैसे उन्होंने रेड और सिल्वर बेस में हैंगिंग इयररिंग्स कैरी किए हैं। जिसमें ओवल शेप और नीचे ड्रॉपलेट्स है।