गोल चेहरा लगेगा प्लंपी+प्यारा,पहनें प्रीति जिंटा से चांदबाली और झुमके
Hindi

गोल चेहरा लगेगा प्लंपी+प्यारा,पहनें प्रीति जिंटा से चांदबाली और झुमके

प्रीति जिंटा के इयररिंग्स करें कॉपी
Hindi

प्रीति जिंटा के इयररिंग्स करें कॉपी

अगर आपका भी प्रीति जिंटा की तरह राउंड फेस है और आप इयररिंग्स को लेकर कंफ्यूज रहती हैं, तो इस तरीके का पर्ल स्टड्स इयररिंग्स पहनकर एकदम सोबर और क्लासी लुक अपना सकती हैं।

Image credits: Instagram@realpz
झुमकी पैटर्न इयररिंग्स
Hindi

झुमकी पैटर्न इयररिंग्स

गोल्ड बेस में आप प्रीति जिंटा की तरह झुमकी इयररिंग्स भी पहन सकती हैं। जिसमें नीचे घुंघरू की ड्रॉपलेट्स दी हुई है। उसके साथ मांग टीका लगाकर एथनिक लुक अपनाएं।

Image credits: Instagram@realpz
रिंग+ड्रॉपलेट इयररिंग्स
Hindi

रिंग+ड्रॉपलेट इयररिंग्स

प्रीति जिंटा की तरह एथेनिक आउटफिट पर आप गोल्ड बेस में जालदार रिंग पैटर्न का इयररिंग्स भी पहन सकती हैं। जिसमें नीचे झुमकियों के ड्रॉपलेट्स दिए हुए हैं।

Image credits: Instagram@realpz
Hindi

चांदबाली डिजाइन इयररिंग्स

राउंड फेस पर लटकन चांदबाली इयररिंग्स बहुत ही खूबसूरत लगते हैं। आप गोल्ड बेस में कुंदन वर्क किया हुआ चांदबाली इयररिंग्स पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram@tyaanijewellery
Hindi

हैंगिंग ड्रॉपलेट इयररिंग्स

राउंड फेस को स्लिम और लंबा लुक देने के लिए आप इस तरह से लंबे इयररिंग्स पहन सकती हैं। जिसमें छोटे से बड़े हाफ सर्कल पैटर्न के ड्रॉपलेट्स दिए हुए हैं।

Image credits: Instagram@realpz
Hindi

हैंगिंग इयररिंग्स करें फ्लॉन्ट

प्रीति जिंटा जैसे आप ड्रेस से मैच करते हुए इयररिंग्स भी पहन सकती हैं। जैसे उन्होंने रेड और सिल्वर बेस में हैंगिंग इयररिंग्स कैरी किए हैं। जिसमें ओवल शेप और नीचे ड्रॉपलेट्स है। 

Image credits: Instagram@realpz

गर्मियों में चेहरे पर लगाएं ये क्रीम, कड़ी धूप में भी स्किन करेगा ग्लो

छोटी आंखों से चलाएं हुस्न का जादू! चुनें मौनी राय से 5 आई मेकअप लुक

मर्दाना नहीं लगेंगे चौड़े कंधे! Blouse+Suit पर कराएं 7 Neckline Design

नहीं खर्च होगा हजार से ज्यादा! गले में सजाएं हिना खान से 6 खूबसूरत नेकलेस