गर्मियों में सभी चाहता है चप्पलें ऐसी हो जो पैरों को आराम दें। इनसे पसीना या बदबू ना आए। ऐसे में सिम्पल पैर में डालने वाली चप्पल पहनें। ब्लैक गोल्डन स्ट्रैप ये चप्पल शानदार है।
डिजाइन चप्पल भी पैरों मे खूब जचेंगी। ये चप्पलें पहनने में काफी कम्फर्टेबल होती हैं, साथ ही पैरों का लुक भी सुंदर दिखता है। ये कई डिफरेंट कलर्स के स्ट्रैप में अवेलेबल हैं।
क्लासी गोल्डन चप्पल की सबसे ज्यादा डिमांड है। ये चप्पल काफी सिम्पल हैं, बस पैर डालो और चल दो। इसे पहनने से भी पसीना नहीं आता है।
गर्मियों में आरामदायक चप्पलों की सबसे ज्यादा जरूर होती है। इस चप्पल को कैरी करना आसान है और जब जी चाहे निकाल कर रिलैक्स फील कर सकते हैं।
गर्मियों में स्टाइलिश चप्पल को भी कैरी करना काफी आसान है। इसमें सिर्फ एक पट्टी लगी होती है, जिसमें बस पैर डालो और आगे बढ़ो। इसका लुक भी पैरों की रंगत बदल देता है।
नग जड़ी चप्पल भी गर्मियों में पहनी जा सकती है। इस तरह की चप्पलें लुक वाइज सुंदर होती हैं साथ ही पहनने में आराम लगता है। इसे पहनने से ना पसानी आता और ना बदबू आती है।
मोती वर्क वाली चप्पल भी गर्मियों में पहन सकते हैं। इन्हें वर्किंग वुमन कैरी कर सकती हैं। इस चप्पल के स्ट्रैप पर बारीक सफेद मोती लगे हैं, जिससे लुक एकदम चेंज दिखता है।