बिटिया में दिखेगी मां दुर्गा की परछाई,कन्या भोज में पहनाएं 8 लांचा सेट
Hindi

बिटिया में दिखेगी मां दुर्गा की परछाई,कन्या भोज में पहनाएं 8 लांचा सेट

साड़ी से बनवाएं लांचा सेट
Hindi

साड़ी से बनवाएं लांचा सेट

अगर आपके पास पिंक कलर की प्रिंटेड क्रेप साड़ी पड़ी हुई हैं, तो आप अपनी बच्ची के लिए इस तरह का फ्लेयर लहंगा और उसके साथ ऑफ शोल्डर टॉप बनवाकर क्यूट सा लांचा सेट बनवा सकती हैं।

Image credits: Instagram@aachhokids
ग्रीन+व्हाइट फ्लोरल प्रिंट लहंगा
Hindi

ग्रीन+व्हाइट फ्लोरल प्रिंट लहंगा

ग्रीन बेस में व्हाइट कलर के फ्लोरल प्रिंट डिजाइन वाला लहंगा भी आप बिटिया के लिए ले सकती हैं। जिसमें भरे हुए फ्लोरल प्रिंट डिजाइन का ही ब्लाउज दिया हुआ है।

Image credits: Instagram@3 ethnosfashion
व्हाइट गोटा पट्टी लांचा सेट
Hindi

व्हाइट गोटा पट्टी लांचा सेट

बिटिया को आप व्हाइट बेस में गोल्डन गोटा पट्टी वर्क किया हुआ लांचा सेट भी पहना सकती हैं। जिसमें नीचे घेरदार गरारा दिया है और ऊपर शॉर्ट कुर्ती है।

Image credits: Instagram@aizal_adeel
Hindi

लांचा सेट विद जैकेट

अष्टमी पूजन के लिए आप बिटिया को पर्पल कलर का लांचा सेट भी खरीदकर दे सकती हैं। जिसमें कुंदन वर्क किया हुआ घेरदार लहंगा और टॉप है। उसके ऊपर हैवी वर्क की हुई जैकेट दी हुई है।

Image credits: Instagram@vimera.in
Hindi

बनारसी लहंगा सेट

बनारसी साड़ी से आप इस तरह का प्लीटेड स्कर्ट बनवा सकती हैं। इसके साथ पर्पल कलर का पेप्लम स्टाइल टॉप बनवाएं और एकदम ट्रेडिशनल लुक बिटिया को अष्टमी या नवमी पूजन पर दें।

Image credits: Instagram@harascollections
Hindi

लाइट लैवेंडर लहंगा सेट

लाइट लैवेंडर कलर छोटी बच्चियों पर बहुत प्यारा लगेगा। आप पफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ इस तरह का बॉर्डर वाला घेरदार लांचा बनवा कर क्यूट सा लुक बिटिया को दे सकती हैं।

Image credits: Instagram@vanisreereddylabel
Hindi

मॉडर्न लहंगा सेट

अष्टमी नवमी पूजन के दौरान बिटिया को मॉडर्न लुक देने के लिए आप रेड कलर का फ्लेयर लांचा बनवाएं। इसके साथ टेक्सचर्ड ब्लाउज बनवाएं और ऑफ शोल्डर पैटर्न में स्टिच करवाएं।

Image credits: Instagram@bkgayatriofficial

रैंप करते वक्त मॉडल्स क्यों नहीं मुस्कुराती हैं?

समर के लिए खास फुटवियर, ना पसीना आएगा ना बदबू, पैर भी करेंगे फील गुड

नहीं अखरेगा महंगा दाम ! चुनें Patralekhaa सी रॉयल लुक वाली 5 साड़ी

नवरात्रि पर घूमने का प्लान? Jasmin Bhasin सी Hairstyle संग दिखें खास