82 साल की आशा पारेख गुलाबी साड़ी में बहुत ही अच्छी लग रही हैं। रेगुलर यूज के लिए आप अपनी दादी मां को इस तरह की साड़ी गिफ्ट कर सकती हैं। ये हल्की होती है और तन पर सुंदर लगती है।
दादी मां की ब्यूटी की हर कोई तारीफ करेगा जब उन्हें आशा पारेख की तरह लाइट ब्लू बनारसी साड़ी पहनाएंगी। हैंडलूम बनारसी साड़ी हर उम्र की महिलाओं के खूबसूरती में चार-चांद लगाती है।
ब्लैक ब्लाउज के साथ मैरुन साड़ी काफी गॉर्जियस लगी हैं। ब्लैक माला के साथ आप तसर सिल्क मैरुन कलर की साड़ी किसी भी इवेंट में पहनकर जा सकती हैं।
बुढ़ापा हो या फिर जवानी आप चिकनकारी साड़ी पहनकर गॉर्जियस वुमन लग सकती हैं। लाइटवेटेड साड़ी समर के लिए परफेक्ट होता है। पेस्टल ग्रीन, पिंक समेत कोई भी कलर खरीद सकती हैं।
अगर रंग गोरा हो तो फिर ब्लैक साड़ी पहनने से पीछे नहीं हटना चाहिए। ब्लैक साड़ी पर लेस का काम किया गया है। आप इसे किसी भी इवेंट में स्टाइल कर सकती हैं। 1000 रु.के अंदर साड़ी आ जाएगी।
जरी वर्क पिंक साड़ी में आशा पारेख का रंग निखरा लग रहा है। बुढ़ापे में भी वो इस साड़ी में चमक रही हैं। अगर दादी को चटक रंग पहनना पसंद है तो जरी वर्क से सजे पिंक साड़ी पहना सकती हैं।
आशा पारेख कॉटन सिल्क साड़ी में प्यारी लग रही हैं। साड़ी पर लीफ का पैटर्न डिजाइन किया गया है। ब्लैक ब्लाउज के साथ उन्होंने इस साड़ी को जोड़ा है।