दादी लगेंगी 70 की हीरोइन, पहनाएं आशा पारेख सी 8 साड़ी
Hindi

दादी लगेंगी 70 की हीरोइन, पहनाएं आशा पारेख सी 8 साड़ी

पिंक साड़ी डिजाइंस
Hindi

पिंक साड़ी डिजाइंस

82 साल की आशा पारेख गुलाबी साड़ी में बहुत ही अच्छी लग रही हैं। रेगुलर यूज के लिए आप अपनी दादी मां को इस तरह की साड़ी गिफ्ट कर सकती हैं। ये हल्की होती है और तन पर सुंदर लगती है।

Image credits: Asha Parekh/instagram
लाइट ब्लू बनारसी साड़ी
Hindi

लाइट ब्लू बनारसी साड़ी

दादी मां की ब्यूटी की हर कोई तारीफ करेगा जब उन्हें आशा पारेख की तरह लाइट ब्लू बनारसी साड़ी पहनाएंगी। हैंडलूम बनारसी साड़ी हर उम्र की महिलाओं के खूबसूरती में चार-चांद लगाती है। 

Image credits: Asha Parekh/instagram
मैरुन तसर सिल्क साड़ी
Hindi

मैरुन तसर सिल्क साड़ी

ब्लैक ब्लाउज के साथ मैरुन साड़ी काफी गॉर्जियस लगी हैं। ब्लैक माला के साथ आप तसर सिल्क मैरुन कलर की साड़ी किसी भी इवेंट में पहनकर जा सकती हैं।

Image credits: Asha Parekh/instagram
Hindi

पेस्टल शेड की चिकनकारी साड़ी

बुढ़ापा हो या फिर जवानी आप चिकनकारी साड़ी पहनकर गॉर्जियस वुमन लग सकती हैं। लाइटवेटेड साड़ी समर के लिए परफेक्ट होता है। पेस्टल ग्रीन, पिंक समेत कोई भी कलर खरीद सकती हैं।

Image credits: Asha Parekh/instagram
Hindi

ब्लैक साड़ी

अगर रंग गोरा हो तो फिर ब्लैक साड़ी पहनने से पीछे नहीं हटना चाहिए। ब्लैक साड़ी पर लेस का काम किया गया है। आप इसे किसी भी इवेंट में स्टाइल कर सकती हैं। 1000 रु.के अंदर साड़ी आ जाएगी।

Image credits: Asha Parekh/instagram
Hindi

जरी वर्क पिंक साड़ी

जरी वर्क पिंक साड़ी में आशा पारेख का रंग निखरा लग रहा है। बुढ़ापे में भी वो इस साड़ी में चमक रही हैं। अगर दादी को चटक रंग पहनना पसंद है तो जरी वर्क से सजे पिंक साड़ी पहना सकती हैं।

Image credits: Asha Parekh/instagram
Hindi

मैरुन साड़ी विद लीफ पैटर्न वर्क

आशा पारेख कॉटन सिल्क साड़ी में प्यारी लग रही हैं। साड़ी पर लीफ का पैटर्न डिजाइन किया गया है। ब्लैक ब्लाउज के साथ उन्होंने इस साड़ी को जोड़ा है। 

Image credits: Asha Parekh/instagram

नवमी पर लगें सबसे न्यारी! Try करें ट्रेंडी दुर्गा प्रिंट ब्लाउज

आंखों का फड़कना सिर्फ इत्तेफाक नहीं! जानिए इसके शुभ-अशुभ संकेत

Topper बेटी को दें 7gm की Ring, लाडली मोहल्ले में सबको दिखाएगी गिफ्ट

बिटिया में दिखेगी मां दुर्गा की परछाई, कन्या भोज में पहनाएं ट्रेंडी लांचा सेट