अगर आप समर सीजन फ्रेंडली ऑप्शन चाहती हैं तो ब्लाउज में ऐसे बैकलेस फ्रंट-बैक नेकलाइन बनवाएं। ये आपको बहुत ही ट्रेंडी और फैंसी लुक देंगे। इसे आप कॉटन फैब्रिक के साथ बनवाएं।
अप्रैल में गर्मी शुरू हो चुकी है। इन सीजन की डिमांड डीप नेकलाइंस रहती हैं। ऐसे में आप बैक में वीनेक या स्क्वायर नेक आपमाएं। साथ में फ्रंट में भी डिफरेंट शेप वाला डीप पैटर्न लें।
अगर आपके घर या खास में किसी की अप्रैल में शादी है तो आपको ऐसे पेस्टल शेड फैंसी टैसल्स डोरी ब्लाउज डिजाइन चुनना चाहिए। इसमें आगे स्वीटहार्ट और पीछे लॉन्ग डोरी लगवाना ना भूलें।
गर्मी सीजन में हाई डिमांड के साथ के आने वाले ऐसे सस्ते और अफॉर्डेबल कॉटन ब्लाउज भी बेस्ट हैं। कॉटन में आप कट स्लीव ब्लाउज के ही फैंसी डिजाइन चुनें। ये आपको कूल-कूल फील कराएंगे।
अगर आप फुल स्लीव चाहती हैं फुल नेट फैब्रिक चुनें। साथ में फ्रंट में सिर्फ अस्तर लगवाएं और बैकलेस रहें। वहीं कट स्लीव में हॉल्टर नेक और पीछे मल्टीपल डोरी बैक चुनें।