Hindi

April में पहनें ये फ्रंट-बैक नेक Blouse, फैशन दिखेगा ऑन फायर

Hindi

ब्लाउज बैकलेस फ्रंट-बैक नेकलाइन

अगर आप समर सीजन फ्रेंडली ऑप्शन चाहती हैं तो ब्लाउज में ऐसे बैकलेस फ्रंट-बैक नेकलाइन बनवाएं। ये आपको बहुत ही ट्रेंडी और फैंसी लुक देंगे। इसे आप कॉटन फैब्रिक के साथ बनवाएं।

Image credits: Our own
Hindi

डीप नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन

अप्रैल में गर्मी शुरू हो चुकी है। इन सीजन की डिमांड डीप नेकलाइंस रहती हैं। ऐसे में आप बैक में वीनेक या स्क्वायर नेक आपमाएं। साथ में फ्रंट में भी डिफरेंट शेप वाला डीप पैटर्न लें।

Image credits: Our own
Hindi

फैंसी टैसल्स डोरी ब्लाउज डिजाइन

अगर आपके घर या खास में किसी की अप्रैल में शादी है तो आपको ऐसे पेस्टल शेड फैंसी टैसल्स डोरी ब्लाउज डिजाइन चुनना चाहिए। इसमें आगे स्वीटहार्ट और पीछे लॉन्ग डोरी लगवाना ना भूलें।

Image credits: Our own
Hindi

सस्ते और अफॉर्डेबल कॉटन ब्लाउज

गर्मी सीजन में हाई डिमांड के साथ के आने वाले ऐसे सस्ते और अफॉर्डेबल कॉटन ब्लाउज भी बेस्ट हैं। कॉटन में आप कट स्लीव ब्लाउज के ही फैंसी डिजाइन चुनें। ये आपको कूल-कूल फील कराएंगे।

Image credits: Our own
Hindi

स्लीवलेस और फुल स्लीव ब्लाउज नेक

अगर आप फुल स्लीव चाहती हैं फुल नेट फैब्रिक चुनें। साथ में फ्रंट में सिर्फ अस्तर लगवाएं और बैकलेस रहें। वहीं कट स्लीव में हॉल्टर नेक और पीछे मल्टीपल डोरी बैक चुनें।

Image credits: Our own

सूट में कटआउट डिजाइन से बनेगी अमीरों वाली बात! रुबीना से लें लुक इंस्पिरेशन

दादी लगेंगी 70 की हीरोइन, पहनाएं आशा पारेख सी 8 साड़ी

नवमी पर लगें सबसे न्यारी! Try करें ट्रेंडी दुर्गा प्रिंट ब्लाउज

आंखों का फड़कना सिर्फ इत्तेफाक नहीं! जानिए इसके शुभ-अशुभ संकेत