बिटिया बनाए Maya Ali से 6 हेयरस्टाइल, देखकर मां होगी खूब गदगद!
Hindi

बिटिया बनाए Maya Ali से 6 हेयरस्टाइल, देखकर मां होगी खूब गदगद!

फ्रेंच ब्रेड हेयरस्टाइल
Hindi

फ्रेंच ब्रेड हेयरस्टाइल

माया अली ने सूट के साथ फ्रेंच ब्रैड हेयरस्टाइल लुक कैरी किया है। साथ ही नीचे से बालों को रोल करके कर्ल किया है। 

Image credits: Instagram/Maya Ali
शॉर्ट ब्रेड हेयर स्टाइल
Hindi

शॉर्ट ब्रेड हेयर स्टाइल

ब्रेड हेयर स्टाइल कभी भी पुराना नहीं होता। आप साइड ब्रेड बनाने के बाद एक सिंगल ब्रेड बनाएं और उसमें कलरफुल रिबन लगाएं। 

Image credits: Instagram/Maya Ali
 माया अली का वेवी हेयर लुक
Hindi

माया अली का वेवी हेयर लुक

आप ओपन कर्ल हेयरस्टाइल भी अपना सकती हैं। एथनिक लुक के साथ वेवी हेयर लुक सोबर लगता है।

Image credits: Instagram
Hindi

कर्ली हेयर में हाफ पोनीटेल

कर्ली हेयर में हाफ पोनीटेल भी आपको स्टनिंग लुक देगा। बालों में मैटल की फैंसी एसेसरीज लगाकर खूबसूरत बन जाएं। 

Image credits: Instagram/Maya Ali
Hindi

सूट के साथ लोअर बन

अगर आपके बाल थोड़े छोटे हैं या गर्मी ज्यादा लग रही है तो लोअर बन क्रिएट करें।ब्रेड बनाने के बाद भी लोअर बन खूबसूरत लगेगा। 

Image credits: @mayapretofficial/Instagram
Hindi

सिंपल पोनीटेल

आप चाहे तो सिंपल पोनीटेल करके भी अपने सूट लुक पर तारीफ पा सकती हैं। बालों में हल्का सा जैल जरूर लगाएं।

Image credits: @mayapretofficial/Instagram

प्ले ग्रुप स्कूल में नंबर-1 आएंगे बच्चे, कलरफुल पेपर से सिखाएं अमेजिंग क्राफ्ट

April में पहनें ये फ्रंट-बैक नेक Blouse, फैशन दिखेगा ऑन फायर

सूट में कटआउट डिजाइन से बनेगी अमीरों वाली बात! रुबीना से लें लुक इंस्पिरेशन

दादी लगेंगी 70 की हीरोइन, पहनाएं आशा पारेख सी 8 साड़ी