माया अली ने सूट के साथ फ्रेंच ब्रैड हेयरस्टाइल लुक कैरी किया है। साथ ही नीचे से बालों को रोल करके कर्ल किया है।
ब्रेड हेयर स्टाइल कभी भी पुराना नहीं होता। आप साइड ब्रेड बनाने के बाद एक सिंगल ब्रेड बनाएं और उसमें कलरफुल रिबन लगाएं।
आप ओपन कर्ल हेयरस्टाइल भी अपना सकती हैं। एथनिक लुक के साथ वेवी हेयर लुक सोबर लगता है।
कर्ली हेयर में हाफ पोनीटेल भी आपको स्टनिंग लुक देगा। बालों में मैटल की फैंसी एसेसरीज लगाकर खूबसूरत बन जाएं।
अगर आपके बाल थोड़े छोटे हैं या गर्मी ज्यादा लग रही है तो लोअर बन क्रिएट करें।ब्रेड बनाने के बाद भी लोअर बन खूबसूरत लगेगा।
आप चाहे तो सिंपल पोनीटेल करके भी अपने सूट लुक पर तारीफ पा सकती हैं। बालों में हल्का सा जैल जरूर लगाएं।
प्ले ग्रुप स्कूल में नंबर-1 आएंगे बच्चे, कलरफुल पेपर से सिखाएं अमेजिंग क्राफ्ट
April में पहनें ये फ्रंट-बैक नेक Blouse, फैशन दिखेगा ऑन फायर
सूट में कटआउट डिजाइन से बनेगी अमीरों वाली बात! रुबीना से लें लुक इंस्पिरेशन
दादी लगेंगी 70 की हीरोइन, पहनाएं आशा पारेख सी 8 साड़ी