रु1500 में स्टाइल का धमाका ! Sharvari सी साड़ी पहन दिखें कातिल हसीना
Other Lifestyle Apr 01 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
शरवरी वाघ साड़ी लुक्स
जब बात ट्रेडिशनल की आती है तो मैरिड से लेकर यंग गर्ल्स तक साड़ी पहनना पसंद करती हैं। ऐसे में हम आपके लिए शरवरी वाघ का कलेक्शन लाये हैं जिसे 1500 रु में रिक्रिएट करें।
Image credits: instagram
Hindi
फ्लोरल प्रिंट साड़ी
1000 रु तक शरवरी सी फ्लोरल प्रिंट साड़ी मिल जाएगी। आप इसे हॉल्टर नेक या फिर मिरर वर्क ब्लाउज के साथ स्टाइल करें। साथ में कर्ल हेयर ग्लैमरस लुक देंगे।
Image credits: instagram
Hindi
चिक वर्क लेटेस्ट साड़ी डिजाइन
चिक वर्क साड़ी क्लासी-फ्यूजन लुक क्रिएट करती हैं। ऑफिस पार्टी से दोस्त की शादी तक आप ऐसी साड़ी पहन सकती हैं। एक्ट्रेस ने ब्लैक डीप नेक ब्रालेट ब्लाउज पहना है।
Image credits: instagram
Hindi
सिंपल साड़ी विद ब्रालेट ब्लाउज
सिंपल लेस पर ये प्लेन साड़ी सोबर लुक के लिए परफेक्ट है। आप इसे कैजुअल वियर के लिए चुनें तो ज्यादा अच्छा रहेगा। आप शरवरी के वन स्ट्रिप ब्लाउज को वी नेक संग रिप्लेस करें।
Image credits: instagram
Hindi
ऑरेंज कलर की साड़ी
ऑनलाइन-ऑफलाइन 1000 रु तक ऐसी ऑरेंज कलर साड़ी मिल जाएगी। जिसे आप कंट्रास्ट या एंब्रॉयडरी ब्लाउज के साथ रिप्लेस करें। आउटफिट वाइब्रेंट हैं तो मेकअप न्यूड रखें।
Image credits: instagram
Hindi
लहंगा साड़ी की डिजाइन
लहंगा-साड़ी ट्रेडिशनल लुक के लिए परफेक्ट है। आप संस्कारी-ग्रेसफुल दिखना चाहती हैं तो इसे चुन सकती हैं। बाजार में 1500 रु तक ऐसी साड़ी ढेरों वैरायटी और रेंज में मिल जाएंगी।