नवरात्रि पर साड़ी को ट्रेडिशनल लुक देने के लिए नीता अंबानी की तरह लॉन्ग गजरा ब्रेड हेयरस्टाइल बनाएं। उनकी हेयरस्टाइल में चार चांद ट्विस्ड गजरा लग रहा है। जिसे बनाने 10 मिनट लगेगा।
बाल छोटे हैं तो ये हेयरस्टाइल चुनें। इस तरह की स्लीक लो बन हेयर स्टाइल हमेशा सिंपल और सोबर लगती हैं। ये हमेशा चेहरे को बहुत ही बैलेंस लुक देगी और इसे बनाने में सिर्फ 5 मिनट लगेगा।
साड़ी के साथ आप नीता अंबानी के इस स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं। उन्होंने मीडिल पार्टिंग के साथ फ्रेंच ब्रेड बनाई है और इसे यूनिक लुक देने के लिए हैवी गजरा से सजाया है।
नवरात्रि जैसे ट्रेडिशनल इवेंट के लिए नीता अंबानी जैसी लोअर बन हेयरस्टाइल बेस्ट है। इसे बनाने में ज्यादा वक्त भी नहीं लगता। इसे आप हैवी रोज फ्लोवर्स या गजरा से सजाकर शानदार लगें।
शिमरी लहंगे के साथ नीता अंबानी ओपन वेवी सॉफ्ट कर्ल हेयर स्टाइल चुनी है। जो सिंपल होने के बाद भी प्यारी लग रही है। आप भी इसे नवरात्रि के दौरान चुन सकती हैं।
सिंपल और देसी लुक चाहती हैं तो आप बालों को हल्का सा स्ट्रैट करके ऐसी ओपन स्लीक हेयरस्टाइल बना सकती हैं। ये एवररेडी स्टाइल हैं और हमेशा पसंद की जाती है।