Hindi

Nita Ambani से हेयर स्टाइल बनाएं, 60 में 30 की दिखेंगी बाला

Hindi

लॉन्ग गजरा ब्रेड हेयरस्टाइल

नवरात्रि पर साड़ी को ट्रेडिशनल लुक देने के लिए नीता अंबानी की तरह लॉन्ग गजरा ब्रेड हेयरस्टाइल बनाएं। उनकी हेयरस्टाइल में चार चांद ट्विस्ड गजरा लग रहा है। जिसे बनाने 10 मिनट लगेगा।

Image credits: instagram
Hindi

स्लीक लो बन हेयर स्टाइल

बाल छोटे हैं तो ये हेयरस्टाइल चुनें। इस तरह की स्लीक लो बन हेयर स्टाइल हमेशा सिंपल और सोबर लगती हैं। ये हमेशा चेहरे को बहुत ही बैलेंस लुक देगी और इसे बनाने में सिर्फ 5 मिनट लगेगा।

Image credits: instagram
Hindi

फ्रेंच ब्रेड विद गजरा स्टाइल

साड़ी के साथ आप नीता अंबानी के इस स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं। उन्होंने मीडिल पार्टिंग के साथ फ्रेंच ब्रेड बनाई है और इसे यूनिक लुक देने के लिए हैवी गजरा से सजाया है।

Image credits: instagram
Hindi

गजरा से सजेगी बन हेयरस्टाइल

नवरात्रि जैसे ट्रेडिशनल इवेंट के लिए नीता अंबानी जैसी लोअर बन हेयरस्टाइल बेस्ट है। इसे बनाने में ज्यादा वक्त भी नहीं लगता। इसे आप हैवी रोज फ्लोवर्स या गजरा से सजाकर शानदार लगें।

Image credits: instagram
Hindi

लहंगे पर चुनें सॉफ्ट कर्ल हेयरस्टाइल

शिमरी लहंगे के साथ नीता अंबानी ओपन वेवी सॉफ्ट कर्ल हेयर स्टाइल चुनी है। जो सिंपल होने के बाद भी प्यारी लग रही है। आप भी इसे नवरात्रि के दौरान चुन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ओपन स्लीक हेयरस्टाइल

सिंपल और देसी लुक चाहती हैं तो आप बालों को हल्का सा स्ट्रैट करके ऐसी ओपन स्लीक हेयरस्टाइल बना सकती हैं। ये एवररेडी स्टाइल हैं और हमेशा पसंद की जाती है।

Image credits: instagram

सारे अरमान होंगे पूरे, 55+Mom पहन लें माधुरी दीक्षित सी Modern Dresses

BF को चुभेगा जोर का कांटा ! 2K में खरीदें शेफाली जरीवाला से 8 सूट

मिरर वर्क से लेकर फ्लोरल प्रिंट तक, Sonakshi Sinha के 8 सूट करें COPY

Chaiti Chhath में पहने सेलेब्स स्टाइल साड़ी, ब्लाउज पर नहीं करें गौर