यदि आपकी उम्र 55 प्लस है तो भी आप स्टाइलिश आउटफिट्स पहनने के अपने असमान पूरे कर सकती हैं। ऐसे में आप माधुरी दीक्षित का स्टाइल स्टेटमेंट कॉपी कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
1. जरी वर्क सेट
55 प्लस में आप जरी वर्क वाला कोट सूट कैरी कर सकती हैं। लाइट इंग्लिश कलर के इस कोट सूट में साटन का टॉप है। साथ ही कोट की स्लीव्स पर सिल्वर वर्क किया हुआ है।
Image credits: instagram
Hindi
2. वन ऑफ शोल्डर ड्रेस
वन ऑफ शोल्डर ड्रेस भी आप पर खूब जंचेगी। मजेंटा प्रिंटेड गाउन कैरी कर आपका लुक एकदम डिफरेंट लगेगा। इसे आप पार्टी में स्टाइल कर सकती हैं। इससे कैरी पर आप महफिल लूट सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
3. चमकीली गउन
सिल्वर चमकीली गउन भी आपके लुक में चार चांद लगा देगी। इस ड्रेस के बॉटम में शानदार वर्क किया हुआ है। साथ ही बारीक मिरर वर्क भी देखने मिल रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
4. हैवी वर्क आउटफिट
टू पीस प्लाजो सेट भी आपके लुक पर फिट बैठेगा। पीले रंग के इस सेट में हैवी वर्क चोली के साथ कोटी भी है। वहीं, प्लेन शाइनिंग वाला प्लाजो भी है। इसे नाइट पार्टीज में पहना जा सकता हैै।
Image credits: instagram
Hindi
5. घेरदार गाउन
घेरदार सिल्क गाउन आपको नया लुक देगी। ऑफ व्हाइट और ब्लैक के कॉम्बिनेशन में बनी इस गाउन को शानदार तरीके के तैयार किया है। इस स्टाइलिश गाउन को कैरी कर आप परी सी लगेंगी।
Image credits: instagram
Hindi
6. अतरंगी ड्रेस
अतरंगी ड्रेस आप आउटिंग या फिर वेकेशन पर पहन सकती हैं। ग्रीन कलर की इस मल्टी कलर ड्रेस को कॉटन और जॉर्जेट फैब्रिक से बनाया है। सिम्पल दिखने वाली ये ड्रेस भी काफी शानदार लुक देगी।
Image credits: instagram
Hindi
7. फैशनेबल कोड सेट
हैवी फैशनेबल कोड सेट आप पर खूब जंचेगा। ब्लैक कोड सेट पर सिल्वर धागों के साथ बारीक मिरर भी लगाएं हैं। इसके टॉप पर हैवी कढ़ाई की है। इसे आप वेडिंग रिसेप्शन में पहन सकती हैं।