अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका मर्चेंट का फैशन सेंस कमाल है। हाल ही में एक फैशन इवेंट में राधिका न्यूड शेड की फ्लोरल प्रिंट साड़ी पहने नजर आईं, जिसमें उनका लुक कमाल लग रहा है।
राधिका मर्चेंट की इस हैंडमेड साड़ी का आइडिया रेट्रो पेंटिंग से लिया गया है। शेडेड साड़ी के साथ उन्होंने पेंटिंग डिजाइन का कोर्सेट स्टाइल ब्लाउज पहना हैं।
राधिका मर्चेंट ने सिंपल सी साड़ी में अपने लुक को एलीवेट करने के लिए विविएन वेस्टवुड कोर्सेट टॉप और कस्टम डिजाइन साड़ी में एकदम मॉडर्न और ट्रेंडी लुक अपनाया।
राधिका मर्चेंट के ब्लाउज को ध्यान से देखें तो इस कोर्सेट स्टाइल ब्लाउज के फ्रंट पोर्शन में एक खूबसूरत सी पेंटिंग बनी हुई है। जिसमें एक लेडी अपने लवर को निहारती हुई नजर आ रही हैं।
राधिका मर्चेंट ने बेज शेड और पेस्टल ग्रे शेड के कॉम्बिनेशन में साड़ी पहनी है। जिसके पल्लू पर बड़े-बड़े फ्लोरल प्रिंट डिजाइन दिए हुए हैं।
राधिका मर्चेंट के इस लुक को अगर आप भी ट्राई करना चाहती हैं, तो उनकी तरह पर्ल का मल्टी लेयर चोकर सेट पहनें और मोतियों के ही स्टड इयररिंग्स कैरी करें।
राधिका की तरह अगर आप भी सोबर और एलिगेंट साड़ी कैरी कर रही हैं, तो इसके साथ अपने बालों में एक लो मैसी बन बनाएं। सामने से बालों में फ्लिक्स निकाल कर अपने फेस को लंबा लुक दें।