रईस घर की लगेंगी बहुरानी, पहनें राधिका मर्चेंट सा पेटिंग ब्लाउज+साड़ी
Hindi

रईस घर की लगेंगी बहुरानी, पहनें राधिका मर्चेंट सा पेटिंग ब्लाउज+साड़ी

राधिका मर्चेंट का लेटेस्ट लुक
Hindi

राधिका मर्चेंट का लेटेस्ट लुक

अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका मर्चेंट का फैशन सेंस कमाल है। हाल ही में एक फैशन इवेंट में राधिका न्यूड शेड की फ्लोरल प्रिंट साड़ी पहने नजर आईं, जिसमें उनका लुक कमाल लग रहा है।

Image credits: Instagram
पेंटिंग से इंस्पायर्ड है राधिका मर्चेंट की साड़ी
Hindi

पेंटिंग से इंस्पायर्ड है राधिका मर्चेंट की साड़ी

राधिका मर्चेंट की इस हैंडमेड साड़ी का आइडिया रेट्रो पेंटिंग से लिया गया है। शेडेड साड़ी के साथ उन्होंने पेंटिंग डिजाइन का कोर्सेट स्टाइल ब्लाउज पहना हैं।

Image credits: Instagram
ट्रेंडी ब्लाउज के साथ वियर की साड़ी
Hindi

ट्रेंडी ब्लाउज के साथ वियर की साड़ी

राधिका मर्चेंट ने सिंपल सी साड़ी में अपने लुक को एलीवेट करने के लिए विविएन वेस्टवुड कोर्सेट टॉप और कस्टम डिजाइन साड़ी में एकदम मॉडर्न और ट्रेंडी लुक अपनाया।

Image credits: Instagram
Hindi

पेंटिंग इंस्पायर्ड ब्लाउज की खासियत

राधिका मर्चेंट के ब्लाउज को ध्यान से देखें तो इस कोर्सेट स्टाइल ब्लाउज के फ्रंट पोर्शन में एक खूबसूरत सी पेंटिंग बनी हुई है। जिसमें एक लेडी अपने लवर को निहारती हुई नजर आ रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट शेडेड साड़ी

राधिका मर्चेंट ने बेज शेड और पेस्टल ग्रे शेड के कॉम्बिनेशन में साड़ी पहनी है। जिसके पल्लू पर बड़े-बड़े फ्लोरल प्रिंट डिजाइन दिए हुए हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मिनिमल ज्वेलरी के साथ लुक करें पूरा

राधिका मर्चेंट के इस लुक को अगर आप भी ट्राई करना चाहती हैं, तो उनकी तरह पर्ल का मल्टी लेयर चोकर सेट पहनें और मोतियों के ही स्टड इयररिंग्स कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

मैसी बन बनकर हेयर लुक करें पूरा

राधिका की तरह अगर आप भी सोबर और एलिगेंट साड़ी कैरी कर रही हैं, तो इसके साथ अपने बालों में एक लो मैसी बन बनाएं। सामने से बालों में फ्लिक्स निकाल कर अपने फेस को लंबा लुक दें। 

Image credits: Instagram

Nita Ambani से हेयर स्टाइल बनाएं, 60 में 30 की दिखेंगी बाला

सारे अरमान होंगे पूरे, 55+Mom पहन लें माधुरी दीक्षित सी Modern Dresses

BF को चुभेगा जोर का कांटा ! 2K में खरीदें शेफाली जरीवाला से 8 सूट

मिरर वर्क से लेकर फ्लोरल प्रिंट तक, Sonakshi Sinha के 8 सूट करें COPY