बॉलीवुड की सेकंड आलिया भट्ट कही जाने वाली शालिनी पांडे बेहद बोल्ड हैं। एथनिक ड्रेस के साथ-साथ वो वेस्टर्न में कमाल लगती हैं।
'जयेशभाई जोरदार' मूवी फेम ब्लैक कलर के गाउन में स्टाइलिश लग रही हैं। ऑफिस के कॉकटेल पार्टी में आप उनके इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
ऑफिस के कॉकटेल पार्टी में आप शालिनी की तरह शिमरी साड़ी पहनकर जा सकती हैं। ब्रालेट ब्लाउज के साथ साड़ी हॉटी लुक दे रही है। इस तरह की साड़ी आपको 3-4 हजार के अंदर मिल जाएगी।
हालांकि यह ड्रेस काफी बोल्ड है, आप चाहें तो सेम पैटर्न में ड्रेस कस्टमाइज करा सकती हैं। रेड प्लेन फैब्रिक से आप नीचे स्कर्ट बनवाएं और पर फुल नेक क्रॉप टॉप।
स्लीट कट स्कर्ट के साथ क्रॉप टॉप काफी सेक्सी लुक क्रिएट कर रहा है। पर्पल कलर के सीक्वेंस ड्रेस में आप कॉकटेल पार्टी में ट्राई कर सकती हैं।क्रॉप टॉप के साथ आप लहंगा भी जोर सकती हैं।
ब्लैक कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस परफेक्ट पार्टी आउटफिट होती है। यंग गर्ल पर इस तरह की ड्रेस स्मार्ट लुक देती है। 1-2 हजार के बीच में आप सेम पैर्टन की टाइट फिटिंग ड्रेस ले सकती हैं।