31 की उम्र में लगेंगी Hottie,ऑफिस के पार्टी में पहनें शालिनी सी ड्रेस
Hindi

31 की उम्र में लगेंगी Hottie,ऑफिस के पार्टी में पहनें शालिनी सी ड्रेस

बोल्ड गर्ल है शालिनी पांडे
Hindi

बोल्ड गर्ल है शालिनी पांडे

बॉलीवुड की सेकंड आलिया भट्ट कही जाने वाली शालिनी पांडे बेहद बोल्ड हैं। एथनिक ड्रेस के साथ-साथ वो वेस्टर्न में कमाल लगती हैं। 

Image credits: instagram
ब्लैक गाउन में बिखेरती हैं जलवा
Hindi

ब्लैक गाउन में बिखेरती हैं जलवा

'जयेशभाई जोरदार' मूवी फेम ब्लैक कलर के गाउन में स्टाइलिश लग रही हैं। ऑफिस के कॉकटेल पार्टी में आप उनके इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

Image credits: instagram
शिमरी साड़ी को दें बोल्ड लुक
Hindi

शिमरी साड़ी को दें बोल्ड लुक

ऑफिस के कॉकटेल पार्टी में आप शालिनी की तरह शिमरी साड़ी पहनकर जा सकती हैं। ब्रालेट ब्लाउज के साथ साड़ी हॉटी लुक दे रही है। इस तरह की साड़ी आपको 3-4 हजार के अंदर मिल जाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

रेड फ्रंट कट ड्रेस

हालांकि यह ड्रेस काफी बोल्ड है, आप चाहें तो सेम पैटर्न में ड्रेस कस्टमाइज करा सकती हैं। रेड प्लेन फैब्रिक से आप नीचे स्कर्ट बनवाएं और पर फुल नेक क्रॉप टॉप। 

Image credits: instagram
Hindi

पर्पल सीक्वेंस ड्रेस

स्लीट कट स्कर्ट के साथ क्रॉप टॉप काफी सेक्सी लुक क्रिएट कर रहा है। पर्पल कलर के सीक्वेंस ड्रेस में आप कॉकटेल पार्टी में ट्राई कर सकती हैं।क्रॉप टॉप के साथ आप लहंगा भी जोर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक ऑफ शोल्डर ड्रेस

ब्लैक कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस परफेक्ट पार्टी आउटफिट होती है। यंग गर्ल पर इस तरह की ड्रेस स्मार्ट लुक देती है। 1-2 हजार के बीच में आप सेम पैर्टन की टाइट फिटिंग ड्रेस ले सकती हैं।

Image credits: instagram

मेकअप का ग्लो आएगा निखरकर, जब लगाएंगी Nude Eye Shadow के ये Shades

रईस घर की लगेंगी बहुरानी, पहनें राधिका मर्चेंट सा पेटिंग इंस्पायर्ड ब्लाउज+ साड़ी

Nita Ambani से हेयर स्टाइल बनाएं, 60 में 30 की दिखेंगी बाला

सारे अरमान होंगे पूरे, 55+Mom पहन लें माधुरी दीक्षित सी Modern Dresses