बालकनी में बना लिया है चिड़िया ने घोंसला,बिना नुकसान पहुंचाए ऐसे हटाएं
Other Lifestyle Apr 02 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:Freepik
Hindi
बिना नुकसान पहुंचा चिड़िया का घोंसला हटाने के तरीके
अगर आपके घर की बालकनी, खिड़की, छत या आंगन में चिड़िया ने घोंसला बना लिया है और आप उसे बिना नुकसान पहुंचा हटाना चाहते हैं, तो इन तरीकों को अपना सकते हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
घोंसला खाली होने का इंतजार करें
अगर चिड़िया ने घोंसले में अंडे दे दिए हैं, तो इसे तुरंत ना हटाए बल्कि चूजे आने का इंतजार करें। इसके बाद वो अपने आप ही घोंसला खाली कर देंगे, फिर आप इसे हटा सकते हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
घोंसले को शिफ्ट करें
अगर बालकनी या आंगन में चिड़िया ने घोंसला बना लिया है, तो आप हल्के हाथों से इसे उठाकर किसी ऐसी जगह शिफ्ट कर दें, जहां पर यह सुरक्षित रहें।
Image credits: Freepik
Hindi
आवाज या रोशनी का करें इस्तेमाल
चिड़िया आमतौर पर शांत और अंधेरे जगह पर घोंसला बनाती है। ऐसे पर अगर आप चिड़िया को वहां से भागना चाहते हैं, तो हल्की रोशनी या घंटी की आवाज करने से वह खुद ब खुद वहां से चली जाएगी।
Image credits: Freepik
Hindi
एल्युमिनियम फॉयल या चमकदार चीजों का करें इस्तेमाल
चिड़िया को चमकदार चीजें पसंद नहीं आती है। ऐसे में आप घोंसले के आसपास एल्युमिनियम फॉयल, सीडी या चमकीली पन्नी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
मिर्च का स्प्रे करें
एक स्प्रे बोतल में पानी और विनेगर या फिर पानी और मिर्च मिलाकर एक घोल बनाएं और इसे घोंसले के आजू-बाजू स्प्रे कर दें। ऐसा करने से चिड़िया वहां पर नहीं आएगी।
Image credits: Freepik
Hindi
घोंसला बनाने वाली जगह को ढक दें
घर में बालकनी या खिड़की के पास चिड़िया ने घोंसला बना दिया है, तो वहां आप नेट की जाली, कपड़ा या प्लास्टिक शीट लगाकर उस जगह को ढक सकते हैं। इससे चिड़िया वहां से अपने आप ही चली जाएगी।
Image credits: Freepik
Hindi
नकली पक्षी रखें
चिड़िया बड़े पक्षी जैसे कौवा, उल्लू या चील से बहुत डरती है। ऐसे में घोंसले के पास आप खिलौने वाले पक्षी रख सकते हैं या बड़े पक्षी का कोई स्टीकर लगा सकते हैं।