मिरर वर्क फिर से ट्रेंड में है, आप इस तरह अपनी साड़ी के खूबसूरत ब्लाउज को मधुबाला डिजाइन में बनवाकर स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक दे सकते हैं।
बांधनी प्रिंट में ये मधुबाला ब्लाउज काफी खूबसूरत और स्टाइलिश है। ब्लाउज की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए लेस का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे प्यारा लुक दे रहा है।
सिंपल सोबर मधुबाला ब्लाउज को देना है खूबसूरत टच तो आप इस तरह पैचवर्क और गोटा वर्क देकर ब्लाउज की सुंदरता को बढ़ा सकते हैं।
शादी का जोड़ा हो या फिर ससुराल में पहनने वाली हैवी साड़ी, आप अपने ब्लाउज को इस तरह के मधुबाला डिजाइन में बनवा सकती हैं, जो आपको देगा ट्रेडिश्नल लुक।
मधुबाला ब्लाउज वैसे ही यूनिक और स्टाइलिश है, जिसे और एलिगेंट लुक देने के लिए आप इस तरह पफ स्लीव में बनवा सकते हैं।
मधुबाला ब्लाउज की ये स्टाइलिश लुक के साथ आपके लहंगे और साड़ी को यूनिक और मॉर्डन टच देगा। कपड़े के लेंथ के अनुसार आप ब्लाउज के स्लीव को डिजाइन दे सकते हैं।