मिरर वर्क फिर से ट्रेंड में है, आप इस तरह अपनी साड़ी के खूबसूरत ब्लाउज को मधुबाला डिजाइन में बनवाकर स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक दे सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
बांधनी मधुबाला ब्लाउज
बांधनी प्रिंट में ये मधुबाला ब्लाउज काफी खूबसूरत और स्टाइलिश है। ब्लाउज की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए लेस का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे प्यारा लुक दे रहा है।
Image credits: Pinterest
Hindi
पैचवर्क गोटा मधुबाला ब्लाउज
सिंपल सोबर मधुबाला ब्लाउज को देना है खूबसूरत टच तो आप इस तरह पैचवर्क और गोटा वर्क देकर ब्लाउज की सुंदरता को बढ़ा सकते हैं।
Image credits: Instagram (bullion_knot)
Hindi
फुल स्लीव एंब्रॉयडरी ब्लाउज
शादी का जोड़ा हो या फिर ससुराल में पहनने वाली हैवी साड़ी, आप अपने ब्लाउज को इस तरह के मधुबाला डिजाइन में बनवा सकती हैं, जो आपको देगा ट्रेडिश्नल लुक।
Image credits: Pinterest
Hindi
पफ स्लीव मधुबाला ब्लाउज
मधुबाला ब्लाउज वैसे ही यूनिक और स्टाइलिश है, जिसे और एलिगेंट लुक देने के लिए आप इस तरह पफ स्लीव में बनवा सकते हैं।
Image credits: Instagram (bullion_knot)
Hindi
एंब्रॉयडरी सिल्क मधुबाला ब्लाउज
मधुबाला ब्लाउज की ये स्टाइलिश लुक के साथ आपके लहंगे और साड़ी को यूनिक और मॉर्डन टच देगा। कपड़े के लेंथ के अनुसार आप ब्लाउज के स्लीव को डिजाइन दे सकते हैं।