Hindi

आपके ब्लाउज को निहारेंगे एकटक, टेलर से बनावाएं Trendy Madhubala Blouse

Hindi

मिरर वर्क फुल स्लीव मधुबाला ब्लाउज

मिरर वर्क फिर से ट्रेंड में है, आप इस तरह अपनी साड़ी के खूबसूरत ब्लाउज को मधुबाला डिजाइन में बनवाकर स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक दे सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

बांधनी मधुबाला ब्लाउज

बांधनी प्रिंट में ये मधुबाला ब्लाउज काफी खूबसूरत और स्टाइलिश है। ब्लाउज की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए लेस का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे प्यारा लुक दे रहा है।

Image credits: Pinterest
Hindi

पैचवर्क गोटा मधुबाला ब्लाउज

सिंपल सोबर मधुबाला ब्लाउज को देना है खूबसूरत टच तो आप इस तरह पैचवर्क और गोटा वर्क देकर ब्लाउज की सुंदरता को बढ़ा सकते हैं। 

Image credits: Instagram (bullion_knot)
Hindi

फुल स्लीव एंब्रॉयडरी ब्लाउज

शादी का जोड़ा हो या फिर ससुराल में पहनने वाली हैवी साड़ी, आप अपने ब्लाउज को इस तरह के मधुबाला डिजाइन में बनवा सकती हैं, जो आपको देगा ट्रेडिश्नल लुक।

Image credits: Pinterest
Hindi

पफ स्लीव मधुबाला ब्लाउज

मधुबाला ब्लाउज वैसे ही यूनिक और स्टाइलिश है, जिसे और एलिगेंट लुक देने के लिए आप इस तरह पफ स्लीव में बनवा सकते हैं।

Image credits: Instagram (bullion_knot)
Hindi

एंब्रॉयडरी सिल्क मधुबाला ब्लाउज

मधुबाला ब्लाउज की ये स्टाइलिश लुक के साथ आपके लहंगे और साड़ी को यूनिक और मॉर्डन टच देगा। कपड़े के लेंथ के अनुसार आप ब्लाउज के स्लीव को डिजाइन दे सकते हैं।

Image credits: Pinterest

सूरजमुखी-सा चेहरा दिखेगा खिला-खिला, तन पर डालें हल्के फैब्रिक की 6 पीली साड़ी

1k में मिलेगा हवादार+कंफर्टेबल लुक, गर्मी के लिए खरीद लें 8 कॉटन लहंगे

'पेड़ जैसी लंबी' वाला ताना नहीं सुनाएगी सास! चुनें Katrina Kaif से 6 Suit Design

बाली उमर और पतली कमर! सुहाना के 7 Blouse Ideas पर डालें नजर