राधिका मर्चेंट ने सेंटर पार्ट लोअर बन बनाकर पतले बालों को आकर्षक रूप दिया है। आप भी पतले बालों में सिंपल हेयर स्टाइल अपना सकती हैं।
अगर आपके बाल छोटे हैं तो ड्रेस के साथ पोनीटेल बनाएं।फ्रिजी बालों में सीरम लगाकर उन्हें खूबसूरत बना सकती हैं।
बालों को खुला रखना पसंद है तो स्ट्रेटनर की मदद ले राधिका मर्चेंट की तरह सेंटर पार्ट कर बालों को खुला रखें जोकि दिखने में गॉर्जियस लुक देंगे।
आप चाहे तो मेसी पोनीटेल बनाकर भी खूबसूरत दिख सकती हैं। मेसी पोनीटेल बनाने के लिए आप इंटरनेट में वीडियो देख सकती हैं।
अगर आपके बाल छोटे हैं तो आर्टिफिशियल ब्रेड को अटैच करके एथनिक लुक में चार चांद लगाएं। ब्रेड में फैंसी एसेसरीज जोड़ें।
सेंटर पार्ट के साथ साइड में कम बालों की ब्रेड बनाएं और हाफ पोनीटेल क्रिएट करें। साड़ी के साथ ऐसा लुक जमेगा।