Hindi

पतले+छोटे बाल नहीं दिखेंगे खराब! चुनें Radhika Merchant से हेयरस्टाइल

Hindi

सेंटर पार्ट हेयर बन

राधिका मर्चेंट ने सेंटर पार्ट लोअर बन बनाकर पतले बालों को आकर्षक रूप दिया है। आप भी पतले बालों में सिंपल हेयर स्टाइल अपना सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

राधिका मर्चेंट का पोनीटेल लुक

अगर आपके बाल छोटे हैं तो ड्रेस के साथ पोनीटेल बनाएं।फ्रिजी बालों में सीरम लगाकर उन्हें खूबसूरत बना सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

ड्रेस के साथ ओपन स्ट्रेट हेयरस्टाइल

बालों को खुला रखना पसंद है तो स्ट्रेटनर की मदद ले राधिका मर्चेंट की तरह सेंटर पार्ट कर बालों को खुला रखें जोकि दिखने में गॉर्जियस लुक देंगे। 

Image credits: Instagram
Hindi

मेसी पोनीटेल

आप चाहे तो मेसी पोनीटेल बनाकर भी खूबसूरत दिख सकती हैं। मेसी पोनीटेल बनाने के लिए आप इंटरनेट में वीडियो देख सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बालों में लगाएं आर्टिफिशियल ब्रेड

अगर आपके बाल छोटे हैं तो आर्टिफिशियल ब्रेड को अटैच करके एथनिक लुक में चार चांद लगाएं। ब्रेड में फैंसी एसेसरीज जोड़ें।

Image credits: instagram
Hindi

हाफ पार्ट पोनी टेल ब्रेड लुक

सेंटर पार्ट के साथ साइड में कम बालों की ब्रेड बनाएं और हाफ पोनीटेल क्रिएट करें। साड़ी के साथ ऐसा लुक जमेगा।

Image credits: instagram

आशिकों की लगेगी लाइन! 7 Infinity Blouse में हुस्न करेगा शाइन

आपके ब्लाउज को निहारेंगे एकटक, टेलर से बनावाएं Trendy Madhubala Blouse

सूरजमुखी-सा चेहरा दिखेगा खिला-खिला, तन पर डालें हल्के फैब्रिक की 6 पीली साड़ी

1k में मिलेगा हवादार+कंफर्टेबल लुक, गर्मी के लिए खरीद लें 8 कॉटन लहंगे