No कॉम्प्रोमाइज! लो बजट में लेडीज चुनें 7 Lightweight Suit
Other Lifestyle Apr 02 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
फ्लोरल प्रिंट समर फ्रेंडली सूट
फ्लोरल प्रिंट में आपको कई सारे डिजाइन के सूट देखने को मिल जाएंगे। आजकल इसमें रेडीमेड में आपको मार्केट में एक से एक वैराइटी मिल जाएगी। समर सीजन में इसे आप जरूर चुनें।
Image credits: instagram
Hindi
हॉल्टर नेक कलीदार सूट सेट
कलियों वाले लाइटवेट सलवार-सूट आजकल काफी चलन में है। फ्लोरलेंथ से लेकर घुटनों तक की लेंथ के साथ-साथ पेप्लम स्टाइल सूट की कई डिजाइंस मिल जाएंगी। इसे फ्लेयर्ड पैंट के साथ पहनें।
Image credits: social media
Hindi
नायराकट फैंसी लाइटवेट सूट
बात अगर स्टाइलिश दिखने की करें तो आप इस तरह का नायराकट फैंसी लाइटवेट सूट पहन सकती हैं। इसके साथ में सबसे ज्यादा चूड़ीदार डिजाइन की पजामी कमाल लगेंगी। संग में कंट्रास्ट दुपट्टा लें।
Image credits: social media
Hindi
गोल्डन वर्क प्लेन अनारकली सूट
अनारकली सूट डिजाइन में भी आपको लाइटवेट की खूब रेंज देखने को मिल जाएगी। इसके साथ बालों में स्लीक बन बनाकर गजरे से लुक में जान डाल सकती हैं। ऐसा पीस आको कमाल का लुक देगा।
Image credits: pinterest
Hindi
नेट पैटर्न लाइटवेट सूट सेट
इस तरह के नेट पैटर्न लाइटवेट सूट सेट देखने में काफी फैंसी नजर आयेंगे। इसमें आप पेस्टल कलर चुनेंगी को रूप निखर जाएगा। साथ ही ये आपको ऑफिस में भी फैंसी ग्रेस देंगे।
Image credits: Our own
Hindi
कॉटन प्रिंटेड कुर्ती-पैंट सेट
समर सीजन में कॉटन हाई डिमांड में रहता है। आप ऑफिस से लेकर आउटिंग तक के लिए ऐसा कॉटन प्रिंटेड कुर्ती-पैंट सेट चुन सकती हैं। ये आपको एवरग्रीन लुक देते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
थ्रेड एंब्रायडरी शिफॉन सूट सेट
थ्रेड एंब्रायडरी शिफॉन सूट काफी स्टाइलिश और मॉडर्न लुक देने का काम करेगा। आप चाहें तो सलवार की मोहरी पर भी इस तरह से फैंसी पैच वर्क करवा सकती हैं ये लुक में जान डाल देगा।