No कॉम्प्रोमाइज! लो बजट में लेडीज चुनें 7 Lightweight Suit
Hindi

No कॉम्प्रोमाइज! लो बजट में लेडीज चुनें 7 Lightweight Suit

फ्लोरल प्रिंट समर फ्रेंडली सूट
Hindi

फ्लोरल प्रिंट समर फ्रेंडली सूट

फ्लोरल प्रिंट में आपको कई सारे डिजाइन के सूट देखने को मिल जाएंगे। आजकल इसमें रेडीमेड में आपको मार्केट में एक से एक वैराइटी मिल जाएगी। समर सीजन में इसे आप जरूर चुनें।

Image credits: instagram
हॉल्टर नेक कलीदार सूट सेट
Hindi

हॉल्टर नेक कलीदार सूट सेट

कलियों वाले लाइटवेट सलवार-सूट आजकल काफी चलन में है। फ्लोरलेंथ से लेकर घुटनों तक की लेंथ के साथ-साथ पेप्लम स्टाइल सूट की कई डिजाइंस मिल जाएंगी। इसे फ्लेयर्ड पैंट के साथ पहनें। 

Image credits: social media
नायराकट फैंसी लाइटवेट सूट
Hindi

नायराकट फैंसी लाइटवेट सूट

बात अगर स्टाइलिश दिखने की करें तो आप इस तरह का नायराकट फैंसी लाइटवेट सूट पहन सकती हैं। इसके साथ में सबसे ज्यादा चूड़ीदार डिजाइन की पजामी कमाल लगेंगी। संग में कंट्रास्ट दुपट्टा लें।

Image credits: social media
Hindi

गोल्डन वर्क प्लेन अनारकली सूट

अनारकली सूट डिजाइन में भी आपको लाइटवेट की खूब रेंज देखने को मिल जाएगी। इसके साथ बालों में स्लीक बन बनाकर गजरे से लुक में जान डाल सकती हैं। ऐसा पीस आको कमाल का लुक देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

नेट पैटर्न लाइटवेट सूट सेट

इस तरह के नेट पैटर्न लाइटवेट सूट सेट देखने में काफी फैंसी नजर आयेंगे। इसमें आप पेस्टल कलर चुनेंगी को रूप निखर जाएगा। साथ ही ये आपको ऑफिस में भी फैंसी ग्रेस देंगे।

Image credits: Our own
Hindi

कॉटन प्रिंटेड कुर्ती-पैंट सेट

समर सीजन में कॉटन हाई डिमांड में रहता है। आप ऑफिस से लेकर आउटिंग तक के लिए ऐसा कॉटन प्रिंटेड कुर्ती-पैंट सेट चुन सकती हैं। ये आपको एवरग्रीन लुक देते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

थ्रेड एंब्रायडरी शिफॉन सूट सेट

थ्रेड एंब्रायडरी शिफॉन सूट काफी स्टाइलिश और मॉडर्न लुक देने का काम करेगा। आप चाहें तो सलवार की मोहरी पर भी इस तरह से फैंसी पैच वर्क करवा सकती हैं ये लुक में जान डाल देगा।

Image credits: instagram

पतले+छोटे बाल नहीं दिखेंगे खराब! चुनें Radhika Merchant से 6 हेयरस्टाइल

आशिकों की लगेगी लाइन! 7 Infinity Blouse में हुस्न करेगा शाइन

आपके ब्लाउज को निहारेंगे एकटक, टेलर से बनावाएं Trendy Madhubala Blouse

सूरजमुखी-सा चेहरा दिखेगा खिला-खिला, तन पर डालें हल्के फैब्रिक की 6 पीली साड़ी