बदलते मौसम में तन+मन को मिलेगी राहत, रेगुलर पहनें 8 हल्की साड़ी
Hindi

बदलते मौसम में तन+मन को मिलेगी राहत, रेगुलर पहनें 8 हल्की साड़ी

पिंक कोटा डोरिया साड़ी
Hindi

पिंक कोटा डोरिया साड़ी

पिंक कलर की कोटा डोरिया साड़ी समर के मौसम के लिए परफेक्ट है। ये काफी हल्की होती है और इसे पहनना भी आसान होता है। स्लीवलेस ब्लाउज के साथ स्टाइल करके आप समर को मात दे सकती हैं।

Image credits: therakshastore/instagram
फ्लोरल प्रिंट पिंक साड़ी
Hindi

फ्लोरल प्रिंट पिंक साड़ी

अगर आपको समर में एक फ्रेश लुक चाहिए तो फ्लोरल प्रिंट साड़ी चुनें। पिंक कलर की साड़ी में आप तपती गर्मी में खिलता गुलाब लगेंगी। पर्ल नेकलेस से लुक कंप्लीट करें।

Image credits: pinterest
ऑरेंज लिनेन साड़ी
Hindi

ऑरेंज लिनेन साड़ी

ऑफिस गोइंग वुमन ऑरेंज कलर की लिनेन साड़ी 40 के पारा में पहनकर कूल लुक पा सकती हैं। बेहद गर्मी में भी इस तरह की साड़ी आपको ठंडक का एहसास करती है। 

Image credits: instagram
Hindi

व्हाइट साड़ी विद मैरुन ब्लाउज

व्हाइट कलर की साड़ी तपती गर्मी के लिए परफेक्ट मानी जाती है। गर्मी को व्हाइट रंग दूर भगाती है और बदन को ठंडक देती है। तो इस तरह की कॉटन साड़ी अपने लिए चुन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्लू कलर की अजरक प्रिंट साड़ी

कॉटन फैब्रिक की ये साड़ी भी आजकल ट्रेंड में हैं। अजरक प्रिंट साड़ी के बॉर्डर पर पतली सी लेस लगाई जाती है। स्लीवलेस ब्लाउज के साथ आप क्लासिक लुक बदलते मौसम में पा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

ग्रीन कॉटन साड़ी

ग्रीन कलर के कॉटन साड़ी हर वेदर के लिए परफेक्ट होती है। अट्रैक्टिव और फ्रेश लुक पाना चाहती है तो फिर इस तरह की साड़ी आप अपने लिए चुन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

पिंक ऑर्गेंजा साड़ी

पिंक कलर की ऑर्गेंजा साड़ी आप किसी भी इवेंट में पहनकर जा सकती हैं। इसके साथ आप गुलाबी लाइट मेकअप रखें। स्लीवलेस ब्लाउज से अपने बोल्डनेस में तड़का लगाएं।

Image credits: instagram

ललचाएगा ननद का मन, भाभी पहनें 7 बैकलेंस ब्लाउज डिजाइंस

संस्कारी बिटिया के बदल जाएंगे ढंग, जब चुनेगी रॉयल ब्लू साड़ी डिजाइंस

No कॉम्प्रोमाइज! लो बजट में लेडीज चुनें 7 Lightweight Suit

पतले+छोटे बाल नहीं दिखेंगे खराब! चुनें Radhika Merchant से 6 हेयरस्टाइल