आप रश्मि देसाई सी स्वीट और हसीना दिखना चाहती हैं तो स्टाइल के लिए उनसे आइडिया लें सकती हैं। आप वन ऑफ शोल्डर गाउन स्टाइल करें। इस गाउन में सिल्वर जरी से वर्क किया हुआ है।
यंग गर्ल्स लेदर पैंट स्टाइल कर सकती हैं। इसके साथ वे अपनी पसंद के कलर का स्टाइलिश टॉप कैरी कर सकती हैं। इससे आपका लुक एकदम क्लासी दिखेगा।
फ्लावर प्रिंट गाउन भी आप पर खूब जंचेगी। इस लाइट पर्पल फ्लावर प्रिंट गाउन को आप नाइट पार्टीज में कैरी कर सकती हैं। इसे पहन आप महफिल की शान बन जाएंगी।
यंग गर्ल्स पार्टी में आजकल बॉडीकॉन ड्रेस पहनना ज्यादा पसंद कर रही हैं। व्हाइट कलर की ऑफ शोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस आपके लुक को डिफरेंट बना देंगी और आप छा जाएंगी।
गर्ल्स नाइट पार्टीज में ऑफ शोल्डर स्टाइलिश ड्रेस कैरी कर सकती हैं। इस ड्रेस में टॉप पर पफ स्टाइल दी गई और सेंटर में जाली लगाई गई, जिससे इसका लुक एकदम क्लासी दिख रहा है।
हैवी वर्क शॉर्ट ड्रेसेस कैरी करना भी गर्ल्स पसंद करती हैं। इस ओशन ग्रीन ड्रेस में शानदार सिल्वर धागों से काम किया हुआ है। साथ ही शोल्डर से बॉटम तक लॉन्ग टेल भी है।
डिफरेंट फ्लेयर ड्रेस भी इन दिनों काफी पसंद की जा रही है। इस पिच कलर की ड्रेस में घेरदार फ्लेयर बने हैं, जो इसके लुक को शानदार बना रहे हैं। इसे भी आप पार्टीज में स्टाइल कर सकती हैं।