स्वीट सी दिखेंगी-हसीन भी लगेंगी, चुनें Rashami Desai सी स्टाइलिश ड्रेस
Hindi

स्वीट सी दिखेंगी-हसीन भी लगेंगी, चुनें Rashami Desai सी स्टाइलिश ड्रेस

1. वन ऑफ शोल्डर गाउन
Hindi

1. वन ऑफ शोल्डर गाउन

आप रश्मि देसाई सी स्वीट और हसीना दिखना चाहती हैं तो स्टाइल के लिए उनसे आइडिया लें सकती हैं। आप वन ऑफ शोल्डर गाउन स्टाइल करें। इस गाउन में सिल्वर जरी से वर्क किया हुआ है।

Image credits: instagram
2. लेदर पैंट-टॉप
Hindi

2. लेदर पैंट-टॉप

यंग गर्ल्स लेदर पैंट स्टाइल कर सकती हैं। इसके साथ वे अपनी पसंद के कलर का स्टाइलिश टॉप कैरी कर सकती हैं। इससे आपका लुक एकदम क्लासी दिखेगा। 

Image credits: instagram
3. फ्लावर प्रिंट गाउन
Hindi

3. फ्लावर प्रिंट गाउन

फ्लावर प्रिंट गाउन भी आप पर खूब जंचेगी। इस लाइट पर्पल फ्लावर प्रिंट गाउन को आप नाइट पार्टीज में कैरी कर सकती हैं। इसे पहन आप महफिल की शान बन जाएंगी।

Image credits: instagram
Hindi

4. बॉडीकॉन ड्रेस

यंग गर्ल्स पार्टी में आजकल बॉडीकॉन ड्रेस पहनना ज्यादा पसंद कर रही हैं। व्हाइट कलर की ऑफ शोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस आपके लुक को डिफरेंट बना देंगी और आप छा जाएंगी।

Image credits: instagram
Hindi

5. ऑफ शोल्डर ड्रेस

गर्ल्स नाइट पार्टीज में ऑफ शोल्डर स्टाइलिश ड्रेस कैरी कर सकती हैं। इस ड्रेस में टॉप पर पफ स्टाइल दी गई और सेंटर में जाली लगाई गई, जिससे इसका लुक एकदम क्लासी दिख रहा है। 

Image credits: instagram
Hindi

6. हैवी वर्क आउटफिट

हैवी वर्क शॉर्ट ड्रेसेस कैरी करना भी गर्ल्स पसंद करती हैं। इस ओशन ग्रीन ड्रेस में शानदार सिल्वर धागों से काम किया हुआ है। साथ ही शोल्डर से बॉटम तक लॉन्ग टेल भी है। 

Image credits: instagram
Hindi

7. फ्लेयर्स ड्रेस

डिफरेंट फ्लेयर ड्रेस भी इन दिनों काफी पसंद की जा रही है। इस पिच कलर की ड्रेस में घेरदार फ्लेयर बने हैं, जो इसके लुक को शानदार बना रहे हैं। इसे भी आप पार्टीज में स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: instagram

बदन पर शीतल होगा एहसास, पहनें विक्रांत मेस्सी की वाइफ Sheetal Thakur से 8 सूट

बदलते मौसम में तन+मन को मिलेगी राहत, रेगुलर यूज में पहनें 8 हल्की साड़ी

ललचाएगा ननद का मन, भाभी पहनें 7 बैकलेंस ब्लाउज डिजाइंस

संस्कारी बिटिया के बदल जाएंगे ढंग, जब चुनेगी रॉयल ब्लू साड़ी डिजाइंस