गर्मियों में भी लगेंगी कूल और क्लासिक भाभी जी, पहनें लेटेस्ट साड़ी
Hindi

गर्मियों में भी लगेंगी कूल और क्लासिक भाभी जी, पहनें लेटेस्ट साड़ी

चंदेरी साड़ी
Hindi

चंदेरी साड़ी

शादी हो या कोई भी इवेंट, चंदेरी साड़ी पहनकर महिला सबसे अलग ही नजर आती है। चंदेरी साड़ी की खासियत यह है कि यह बेहद हल्की और मुलायम फैब्रिक होने के साथ-साथ चमकदार भी होती है।

Image credits: social media
चंदेरी साड़ी
Hindi

चंदेरी साड़ी

बंधनी साड़ी के खूबसूरत प्रिंट और डिजाइन इसे ट्रेंड में लाते हैं। यह आपको किसी भी रंग और पैटर्न में मिल सकती है। शादी में रॉयल लुक पाने के लिए बांधनी साड़ी सबसे अच्छी होती है।

Image credits: pinterest
ऑर्गेंज़ा साड़ी
Hindi

ऑर्गेंज़ा साड़ी

फ्लोरल प्रिंट वाली ऑर्गेंज़ा साड़ी आपको मॉडर्न लुक देती है और आपको सबसे खास बनाती है। इसे अक्सर रेशम के धागों से बनाया जाता है, जिसकी वजह से यह बहुत चमकदार दिखती है।

Image credits: social media
Hindi

मेटैलिक साड़ी

इस तरह की मैटेलिक साड़ी आजकल महिलाओं की पहली पसंद बन गई है। इसमें चमकदार धातुओं से डिज़ाइन बनाए जाते हैं, जो आपको सबसे अलग और खास बनाते हैं। यह आपको अलग-अलग रंगों में मिल सकती है।

Image credits: pinterest
Hindi

लहरिया साड़ी

लहरिया साड़ी के पैटर्न बाकी साड़ियों से अलग होता है जो इसे खूबसूरत बनाते हैं। यह आपको अलग-अलग फ़ैब्रिक में मिल सकती है और यह सभी रंगों में आसानी से मिल जाती है।

Image credits: instagram
Hindi

टिशू साड़ी

गर्मियों के मौसम में आप कूल और कंफर्टेबल रहना पसंद करती हैं। ऐसे में लेटेस्ट टिशू साड़ी पहनें, यह आपको गर्मी से राहत देगी। साथ ही आप इस साड़ी में बेहद क्लासिक लगेंगी।

Image credits: Pinterest

20+ Girls पर छाएगा साड़ी के ग्लैमर का खुमार! चुनें Ananya Panday सी 6 साड़ी

एवरग्रीन ब्यूटी लगेंगी सासू मां, नवरात्रि पर गिफ्ट करें जया प्रदा सी 8 साड़ियां

स्वीट सी दिखेंगी-हसीन भी लगेंगी, चुनें Rashami Desai सी स्टाइलिश ड्रेस

बदन पर शीतल होगा एहसास, पहनें विक्रांत मेस्सी की वाइफ Sheetal Thakur से 8 सूट