परफ्यूम-डिओ नहीं लगाएं ये 6 इत्र, खींची चली आएगी मां लक्ष्मी की कृपा
Hindi

परफ्यूम-डिओ नहीं लगाएं ये 6 इत्र, खींची चली आएगी मां लक्ष्मी की कृपा

केसर इत्र
Hindi

केसर इत्र

केसर इत्र को भाग्यवृद्धि और समृद्धि के लिए बहुत शुभ माना जाता है। इसे माथे पर लगाने से ग्रह दोष शांत होते हैं और व्यापार-करियर में उन्नति होती है।

Image credits: Pinterest
चंदन इत्र
Hindi

चंदन इत्र

चंदन की खुशबू मानसिक शांति देती है और इसे लगाने से धन, वैभव और आध्यात्मिक उन्नति होती है। इसे विशेष रूप से शुक्रवार को इस्तेमाल करें।

Image credits: Pinterest
गुलाब इत्र
Hindi

गुलाब इत्र

गुलाब इत्र प्रेम, शांति और सकारात्मकता का प्रतीक है। इसे पूजा में इस्तेमाल करने से घर में सुख-शांति बनी रहती है और मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

चमेली इत्र

चमेली इत्र नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है और इसे शनिवार को लगाने से आर्थिक संकट टलते हैं। यह घर-परिवार में सुख-शांति बनाए रखता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

मोगरा इत्र

मोगरा इत्र मां लक्ष्मी और देवी सरस्वती दोनों को प्रिय है। इसे रोज़ लगाने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं और आत्मविश्वास बढ़ता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

केवड़ा इत्र

केवड़ा इत्र को मां लक्ष्मी का प्रिय माना जाता है। इसे गुरुवार के दिन लगाने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है और आर्थिक परेशानियां दूर होती हैं।

Image credits: Pinterest

गर्मियों में भी लगेंगी कूल और क्लासिक भाभी जी, पहनें लेटेस्ट साड़ी

20+ Girls पर छाएगा साड़ी के ग्लैमर का खुमार! चुनें Ananya Panday सी 6 साड़ी

एवरग्रीन ब्यूटी लगेंगी सासू मां, नवरात्रि पर गिफ्ट करें जया प्रदा सी 8 साड़ियां

स्वीट सी दिखेंगी-हसीन भी लगेंगी, चुनें Rashami Desai सी स्टाइलिश ड्रेस