रु.5 का जूट और बेकार बोतल, बनाएं 1000 रुपए वाला डेकोरेशन पीस
Hindi

रु.5 का जूट और बेकार बोतल, बनाएं 1000 रुपए वाला डेकोरेशन पीस

जूट और बेकार के बोतल से बनाएं डेकोरेशन पीस
Hindi

जूट और बेकार के बोतल से बनाएं डेकोरेशन पीस

जूट, पेंट और बेकार के बोतल से आप कुछ इस तरह का डेकोरेशन पीस बना सकती हैं। इसे बड़े आराम से और कुछ ही घंटों में इसे बनाकर घर के सुंदरता में चार-चांद लगा सकती हैं।

Image credits: social media
जूट से बनाएं बोतल फेस
Hindi

जूट से बनाएं बोतल फेस

अगर आप घर के डेकोरेशन में क्लासिक आइटम रखना चाहती हैं वो भी फ्री में तो कुछ इस तरह से बेकार बड़े बोतल का यूज करें। बोतल को पेंट करके जूट से हाफ फेस बनाएं। 

Image credits: bottle_art_lovers/instagram
सीप और बोतल से डेकोर आइटम
Hindi

सीप और बोतल से डेकोर आइटम

अगर आप समंदर के किनारे घूमने गए हैं तो इस तरह के सीप ढेर सारा चुनकर ले आएं। फिर बेकार बोतल को पेंट कर दें। मुंह के पास जूट से डेकोर करें और फिर सीप को कुछ इस तरह पेस्ट करें।

Image credits: bottle_art_lovers/instagram
Hindi

बोतल और मूंगफली से डेकोर आइटम

अगर आपको पेटिंग करना पसंद है और घर में कुछ इस तरह का बोतल बेकार पड़ा है तो उसे सबसे पहले व्हाइट कलर से पेंट करें। फिर महिला का तन बनाएं। फिर  मूंगफली के छिलके को पेस्ट करें।

Image credits: social media
Hindi

जूट और पिस्ता के छिलके से डेकोरआइइटम

वाइन या अल्कोहल वाले बोतल को लेकर अपने पसंद के कलर से पेंट करें। ऊपर मुंह के पास जूट को लपेट कर चिपाका दें। फिर पिस्ता के छिलके को कुछ इस तरह पेस्ट करें। 

Image credits: instagram
Hindi

कैंडल स्टैंड

पुराने वाइन के बोतल को कलर करके आप कैंडल स्टैंड बना सकती हैं। आप बोतल को अपने पसंद के कलर से रंगे आप चाहें तो उसपर डिजाइन भी पेंट से बना सकती हैं। 3 बोतल को कुछ इस तरह प्लेस करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैंगिग बोतल

अगर घर में ग्लास कटर है तो आप हैंगिग बोतल डेकोर आइटम बना सकती हैं। इसमें ऑरिजनल या आर्टिफिशियल प्लांट लगाकर घर के अंदर या बाहर लटकाएं।

Image credits: Pinterest

परफ्यूम-डिओ नहीं लगाएं ये 6 इत्र, खींची चली आएगी मां लक्ष्मी की कृपा

गर्मियों में भी लगेंगी कूल और क्लासिक भाभी जी, पहनें लेटेस्ट साड़ी

20+ Girls पर छाएगा साड़ी के ग्लैमर का खुमार! चुनें Ananya Panday सी 6 साड़ी

एवरग्रीन ब्यूटी लगेंगी सासू मां, नवरात्रि पर गिफ्ट करें जया प्रदा सी 8 साड़ियां