Hindi

साड़ी को सिक्योर ही नहीं, 7 क्राफ्ट बनाने में भी काम आएगी सेफ्टी पिन

Hindi

सेफ्टी पिन के कमाल के हैक्स

सेफ्टी पिन का इस्तेमाल आप भी साड़ी या चुन्नी को पिन अप करने के लिए करते होंगे? लेकिन इन सेफ्टी पिन से आप क्राफ्ट भी बना सकते हैं। रंग-बिरंगे सेफ्टी पिन को लेकर राउंड सर्किल बनाएं।

Image credits: Gemini
Hindi

सेफ्टी पिन से बनाएं ब्रेसलेट

ढेर सारी सेफ्टी पिन लेकर उसमें पहले रंग-बिरंगे बीड्स डालकर इन्हें बंद कर लें। इसे एक ब्लैक कलर के थ्रेड में पिरोएं और एक क्यूट सा ब्रेसलेट बनाएं।

Image credits: Instagram@ditzysdelights
Hindi

बच्चों के लिए बनाएं क्यूट पिन

बच्चों की ड्रेस को पिन अप करने के लिए सिंपल सी सेफ्टी पिन की जगह आप उसमें इस तरह की स्माइली और कलरफुल बीड्स लगाकर भी सेफ्टी पिन तैयार कर सकते हैं।

Image credits: Instagram@ditzysdelights
Hindi

सेफ्टी पिन से बनाएं नेकलेस

छोटी सेफ्टी पिन लेकर आप उसमें तीन से चार छोटे-छोटे मोतियों को पिरोएं और इन्हें आपस में हुक की मदद से जोड़कर खूबसूरत सा नेकलेस बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

सेफ्टी पिन इयररिंग्स

सेफ्टी पिन से आप हैंगिंग इयररिंग्स भी बनवा सकते हैं। सेफ्टी पिन में हार्ट शेप का एक बीड्स डालें। इसके आजू-बाजू क्रिस्टल लगाकर ऊपर हुक अटैच करके इयररिंग्स बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

सेफ्टी पिन केप टॉप

बड़े-बड़े सेफ्टी पिन लेकर उन्हें आपस में अरेंज करें। इससे दो स्ट्रैप्स अटैच करें और केप स्टाइल टॉप बनाएं। इसे ब्लैक या रेड कलर की इनर के साथ वियर करें।

Image credits: Pinterest

नवरात्रि अष्टमी पर बिटिया रानी लगेगी देवी दुर्गा, पहनाएं ये खास ड्रेस

2K में दिखेंगी फैशन क्वीन ! समर सीजन के लिए चुनें फैंसी कॉटन साड़ी

रु.5 का जूट और बेकार बोतल, बनाएं 1000 रुपए वाला डेकोरेशन पीस

परफ्यूम-डिओ नहीं लगाएं ये 6 इत्र, खींची चली आएगी मां लक्ष्मी की कृपा