नवरात्रि अष्टमी पर बिटिया रानी लगेगी देवी दुर्गा, पहनाएं ये खास ड्रेस
Hindi

नवरात्रि अष्टमी पर बिटिया रानी लगेगी देवी दुर्गा, पहनाएं ये खास ड्रेस

चनिया चोली
Hindi

चनिया चोली

नवरात्रि के अष्टमी या नवमी के दिन बेटी को पहनाएं चनिया चोली। इस आउटफिट में बेटी देवी दुर्गा जैसी लगेगी। इस कपड़े के साथ बेटी को मांगटीका और बिंदी जरूर लगाएं।

Image credits: pinterest
प्लाजो सूट
Hindi

प्लाजो सूट

बच्चे जब बड़ों जैसी आउटफिट पहनते हैं तो वैसे भी खूबसूरत लगते हैं। आप अपनी बेटी को नव कन्या पूजन के दौरान प्लाजो सूट पहनाए। वो बेहद क्यूट लगेंगी।

Image credits: laam_kids - instagram
अनारकली सूट
Hindi

अनारकली सूट

बिटिया रानी लाल कनारकली में बेहद सुंदर और क्लासिक नजर आएगी। आप नवरात्रि के मौके पर ऐसे कपड़े पहनाएं, वो पारंपरिक के साथ प्यारी लगेंगी।

Image credits: laam_kids - instagram
Hindi

पटियाला सूट

अष्टमी पूजान हो या नवमी आप अपनी राज कुमारी को खूबसूरत पटियाला सूट पहनाएं। वो इन कपड़ों में थिरकने लगेगी। ऐसे कपड़े बच्चों को खूब भाता है।

Image credits: pinterest
Hindi

कॉटन सूट

चैत्र नवरात्रि के दौरान गर्मी और धूप से बच्चे ज्यादा परेशान हो जाते हैं, ऐसे में आप उन्हें कॉटन कपड़े पहना सकते हैं। अपनी शहजादी को आप ऐसे सूट पहना सकती हैं।

Image credits: amna.much and tiny_stitches0- instagram
Hindi

कलरफूल ड्रेस

बच्चों पर रंगीन कपड़े बेहद क्यूट और बेस्ट लगते हैं, आप नवरात्रि जैसे मौके पर अपनी फूल सी बेटी को कलरफूल सूट पहनाएं। 

Image credits: amna.much and tiny_stitches0- instagram

2K में दिखेंगी फैशन क्वीन ! समर सीजन के लिए चुनें फैंसी कॉटन साड़ी

रु.5 का जूट और बेकार बोतल, बनाएं 1000 रुपए वाला डेकोरेशन पीस

परफ्यूम-डिओ नहीं लगाएं ये 6 इत्र, खींची चली आएगी मां लक्ष्मी की कृपा

गर्मियों में भी लगेंगी कूल और क्लासिक भाभी जी, पहनें लेटेस्ट साड़ी