नवरात्रि के अष्टमी या नवमी के दिन बेटी को पहनाएं चनिया चोली। इस आउटफिट में बेटी देवी दुर्गा जैसी लगेगी। इस कपड़े के साथ बेटी को मांगटीका और बिंदी जरूर लगाएं।
बच्चे जब बड़ों जैसी आउटफिट पहनते हैं तो वैसे भी खूबसूरत लगते हैं। आप अपनी बेटी को नव कन्या पूजन के दौरान प्लाजो सूट पहनाए। वो बेहद क्यूट लगेंगी।
बिटिया रानी लाल कनारकली में बेहद सुंदर और क्लासिक नजर आएगी। आप नवरात्रि के मौके पर ऐसे कपड़े पहनाएं, वो पारंपरिक के साथ प्यारी लगेंगी।
अष्टमी पूजान हो या नवमी आप अपनी राज कुमारी को खूबसूरत पटियाला सूट पहनाएं। वो इन कपड़ों में थिरकने लगेगी। ऐसे कपड़े बच्चों को खूब भाता है।
चैत्र नवरात्रि के दौरान गर्मी और धूप से बच्चे ज्यादा परेशान हो जाते हैं, ऐसे में आप उन्हें कॉटन कपड़े पहना सकते हैं। अपनी शहजादी को आप ऐसे सूट पहना सकती हैं।
बच्चों पर रंगीन कपड़े बेहद क्यूट और बेस्ट लगते हैं, आप नवरात्रि जैसे मौके पर अपनी फूल सी बेटी को कलरफूल सूट पहनाएं।