चेहरा+होंठ लगेंगे To Much Good, लगाएं लिपस्टिक के New+क्लासी शेड्स
Hindi

चेहरा+होंठ लगेंगे To Much Good, लगाएं लिपस्टिक के New+क्लासी शेड्स

1. डार्क मैट शेड लिपस्टिक
Hindi

1. डार्क मैट शेड लिपस्टिक

मार्केट में मैट शेड लिपस्टिक के कई नए और क्लासी कलर्स आए हैं। इन्हें लेकर महिलाओं में काफी क्रेज भी देखा जा रहा है। मैट शेड में डार्क कलर्स सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। 

Image credits: lipstickmattee instagram
2. रेड मैट शेड लिपस्टिक
Hindi

2. रेड मैट शेड लिपस्टिक

लेडीज रेड मैट शेड लिपस्टिक लगाना सबसे ज्यादा पसंद करती हैं। ये ऐसा शेड जो सभी ड्रेसेस के साथ मैच करता है। वैसे, साड़ी के साथ ये शेड सबसे शानदार लगता है।

Image credits: lipstickmattee instagram
3. लाइट मैट शेड लिपस्टिक
Hindi

3. लाइट मैट शेड लिपस्टिक

फेयर के साथ डार्क कॉम्प्लेक्शन फेस पर भी लाइट शेड लिपस्टिक शानदार दिखती हैं। मार्केट में लिपस्टिक के कई लाइट शेड्स अवेलेबल हैं। आप अपनी पसंद के शेड यूज कर सकती हैं।

Image credits: lipstickmattee instagram
Hindi

4. न्यूड मैट शेड लिपस्टिक

न्यूड मैट शेड लिपस्टिक के लिए भी लेडीज क्रेजी रहती है। इस शेड की लिपस्टिक से फेस लुक एकदम डिफरेंट दिखता है। इसे किसी भी कलर के आउटफिट के साथ स्टाइल किया जा सकता है।

Image credits: lipstickmattee instagram
Hindi

5. पर्पल मैट शेड लिपस्टिक

पर्पल मैट लिपस्टिक के कई शेड्स उपलब्ध हैं। आप अपने फेस लुक के हिसाब से इसे यूज कर सकती है। फेयर कलर वालों पर डार्क शेड एकदम परफेक्ट लगेगा।

Image credits: social media
Hindi

6. मजेंटा मैट शेड लिपस्टिक

मजेंटा मैट शेड लिपस्टिक की डिमांड सबसे ज्यादा है। ये लिपस्टिक कई शेड्स में मिल रही है। आप अपने फेसकट के हिसाब से लाइट या फिर डार्क कलर यूज कर सकते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

7. मरून मैट शेड लिपस्टिक

हर महिला की फेवरेट है मरून मैट शेड लिपस्टिक। ये शेड किसी भी आउटफिट पर एकदम परफेक्ट लगता है। इसे सूट-साड़ी या फिर जीन्स के साथ भी स्टाइल किया जा सकता है।

Image credits: social media

साड़ी-दुपट्टे को सिक्योर ही नहीं, अमेजिंग क्राफ्ट बनाने में भी काम आएगी सेफ्टी पिन

नवरात्रि अष्टमी पर बिटिया रानी लगेगी देवी दुर्गा, पहनाएं ये खास ड्रेस

2K में दिखेंगी फैशन क्वीन ! समर सीजन के लिए चुनें फैंसी कॉटन साड़ी

रु.5 का जूट और बेकार बोतल, बनाएं 1000 रुपए वाला डेकोरेशन पीस