हजारों के मेकअप का हो जाएगा सत्यानाश! न करें बेसिक 5 मिस्टेक
Other Lifestyle Apr 03 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:OUR OWN
Hindi
नुसरत भरूचा का वर्स्ट मेकअप लुक
एक इवेंट के दौरान नुसरत भरूचा का मेकअप लुक काफी खराब दिखा। एक्ट्रेस ने आंखों के पास ज्यादा फाउंडेशन का इस्तेमाल किया है। साथ ही ओवर ब्लश उनके चेहरे को खराब दिखा रहा है।
Image credits: OUR OWN
Hindi
आंखों के आसपास ज्यादा फाउंडेशन
स्किन टोन से मैच करता हुआ फाउंडेशन अगर आप बहुत ज्यादा चेहरे पर लगा लेंगी तो आंखों के आसपास की त्वचा अलग ही दिखाई देगी। काले दाग छिपाने के लिए कंसीलर लगाएं।
Image credits: pinterest
Hindi
अधिक ब्लश का इस्तेमाल
मेकअप करते समय प्रोडक्ट का इस्तेमाल सीमित करना चाहिए। अगर आप गालों में ज्यादा ब्लश लगा लेंगी तो भी आपका पूरा मेकअप खराब हो जाएगा।
Image credits: pinterest
Hindi
पूरे मुंह में न लगाएं हाईलाइटर
आपको चेहरे को चमक देने के लिए पूरे मुंह में हाईलाइटर लगाने की जरूरत नहीं है। ऐसा करने से भी फेस ओवर हाईलाइट हो जाएगा और चेहरा खराब लगेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
ओवर आईशैडो का इस्तेमाल
सटल मेकअप फेस को नैचुरल लुक देता है। वहीं मेकअप ज्यादा लगाने पर खूबसूरती बिगड़ भी सकती है। आपको ज्यादा आईशैडो यूज नहीं करना चाहिए।
Image credits: pexels
Hindi
आईलैश को सही से न लगाना
कई बार ग्लू सही से न लग पाने के कारण आईलैश अपनी जगह से हटने लगती हैं। इस कारण से भी पूरा फेस खराब दिख सकता है।