एक इवेंट के दौरान नुसरत भरूचा का मेकअप लुक काफी खराब दिखा। एक्ट्रेस ने आंखों के पास ज्यादा फाउंडेशन का इस्तेमाल किया है। साथ ही ओवर ब्लश उनके चेहरे को खराब दिखा रहा है।
स्किन टोन से मैच करता हुआ फाउंडेशन अगर आप बहुत ज्यादा चेहरे पर लगा लेंगी तो आंखों के आसपास की त्वचा अलग ही दिखाई देगी। काले दाग छिपाने के लिए कंसीलर लगाएं।
मेकअप करते समय प्रोडक्ट का इस्तेमाल सीमित करना चाहिए। अगर आप गालों में ज्यादा ब्लश लगा लेंगी तो भी आपका पूरा मेकअप खराब हो जाएगा।
आपको चेहरे को चमक देने के लिए पूरे मुंह में हाईलाइटर लगाने की जरूरत नहीं है। ऐसा करने से भी फेस ओवर हाईलाइट हो जाएगा और चेहरा खराब लगेगा।
सटल मेकअप फेस को नैचुरल लुक देता है। वहीं मेकअप ज्यादा लगाने पर खूबसूरती बिगड़ भी सकती है। आपको ज्यादा आईशैडो यूज नहीं करना चाहिए।
कई बार ग्लू सही से न लग पाने के कारण आईलैश अपनी जगह से हटने लगती हैं। इस कारण से भी पूरा फेस खराब दिख सकता है।