हजारों के मेकअप का हो जाएगा सत्यानाश! न करें बेसिक 5 मिस्टेक
Hindi

हजारों के मेकअप का हो जाएगा सत्यानाश! न करें बेसिक 5 मिस्टेक

नुसरत भरूचा का वर्स्ट मेकअप लुक
Hindi

नुसरत भरूचा का वर्स्ट मेकअप लुक

एक इवेंट के दौरान नुसरत भरूचा का मेकअप लुक काफी खराब दिखा। एक्ट्रेस ने आंखों के पास ज्यादा फाउंडेशन का इस्तेमाल किया है। साथ ही ओवर ब्लश उनके चेहरे को खराब दिखा रहा है। 

Image credits: OUR OWN
आंखों के आसपास ज्यादा फाउंडेशन
Hindi

आंखों के आसपास ज्यादा फाउंडेशन

स्किन टोन से मैच करता हुआ फाउंडेशन अगर आप बहुत ज्यादा चेहरे पर लगा लेंगी तो आंखों के आसपास की त्वचा अलग ही दिखाई देगी। काले दाग छिपाने के लिए कंसीलर लगाएं।

Image credits: pinterest
अधिक ब्लश का इस्तेमाल
Hindi

अधिक ब्लश का इस्तेमाल

मेकअप करते समय प्रोडक्ट का इस्तेमाल सीमित करना चाहिए। अगर आप गालों में ज्यादा ब्लश लगा लेंगी तो भी आपका पूरा मेकअप खराब हो जाएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

पूरे मुंह में न लगाएं हाईलाइटर

आपको चेहरे को चमक देने के लिए पूरे मुंह में हाईलाइटर लगाने की जरूरत नहीं है। ऐसा करने से भी फेस ओवर हाईलाइट हो जाएगा और चेहरा खराब लगेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

ओवर आईशैडो का इस्तेमाल

सटल मेकअप फेस को नैचुरल लुक देता है। वहीं मेकअप ज्यादा लगाने पर खूबसूरती बिगड़ भी सकती है। आपको ज्यादा आईशैडो यूज नहीं करना चाहिए। 

Image credits: pexels
Hindi

आईलैश को सही से न लगाना

कई बार ग्लू सही से न लग पाने के कारण आईलैश अपनी जगह से हटने लगती हैं। इस कारण से भी पूरा फेस खराब दिख सकता है।

Image credits: social media

हर तरह की साड़ी+लहंगे पर पहनें ये आकर्षक चूड़ा डिजाइन, लगेंगी पटोला

चौड़े कंधे नहीं लगेंगे बेढंग, सूट-कुर्ती में बनवाएं ये Trendy Neckline

चेहरा+होंठ लगेंगे To Much Good, लगाएं लिपस्टिक के New+क्लासी शेड्स

साड़ी-दुपट्टे को सिक्योर ही नहीं, अमेजिंग क्राफ्ट बनाने में भी काम आएगी सेफ्टी पिन