लेडीज हमेशा से ही अपने लुक और स्टाइल को लेकर क्रेजी रहती हैं। ऐसे में आप करिश्मा कपूर के स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं। आप लाइट पिंक शेड का सिल्वर वर्क सूट पहन सकती हैं।
शादी या फिर किटी पार्टीज में आप चमकदार बूटियों वाला लॉन्ग सूट भी कैरी कर सकती हैं। इस डार्क मयूरी कलर के सूट में गोल्डन बूटियां बनी हैं, जो सूट को क्लासी लुक दे रही हैं।
डिजाइनर नेक लाइन वाला सूट भी पार्टीज या फिर इन हाउस फैमिली फंक्शन में स्टाइल किया जा सकता है। इस सूट में डीप यू शेप नेक है, जिस पर गोल्डन जरी से वर्क किया हुआ है।
अंगरखा स्टाइल सूट लेडीज की पहली पसंद है। इस डार्क मेहंदी कलर के सूट में गोल्डन जरी की बॉर्डर लगी है। हैवी गोल्डन वर्क दुपट्टा भी है। इसे इन हाउस पूजा फंक्शन में पहन सकते हैं।
ऑफिस वियर के लिए प्रिंटेड सूट सबसे बेस्ट हैं। ग्रीन कलर के डिफरेंट शेड का प्रिंटेड सूट आपको क्लासी लुक देगा। इसके साथ आप नेट का कोर लगा दुपट्टा कैरी कर सकती हैं।
यदि आप फ्रेंड की शादी में पहनने के लिए ऑप्शन सोच रही हैं तो जरी वर्क सूट कैरी कर सकती हैं। इस तरह का पर्पल जरी वर्क सूट भी बेस्ट ऑप्शन है। इसकी स्लीव्स पर शानदार काम किया है।
इंगेजमेंट पार्टी के लिए लाइट कलर मिरर वर्क सूट भी स्टाइल किया जा सकता है। इस घेरदार सूट में ऊपर से लेकर नीचे तक छोटे-छोटे मिरर लगे हैं, जो इस सूट के लुक को शानदार बना रहे हैं।
घर की शादी में हैवी शरारा सूट भी स्टाइल कर सकती हैं। लाल या फिर किसी भी कलर का शरारा आप स्टाइल करें। इस सूट के कुर्ते पर मेटैलिक धागों से हैवी वर्क किया है, जिससे ये सुंदर दिख रहा।