ढक जाएगी उम्र, खिल जाएगा तन, पहन डालें करिश्मा कपूर से 8 क्लासी सूट
Hindi

ढक जाएगी उम्र, खिल जाएगा तन, पहन डालें करिश्मा कपूर से 8 क्लासी सूट

1. सिल्वर वर्क सूट
Hindi

1. सिल्वर वर्क सूट

लेडीज हमेशा से ही अपने लुक और स्टाइल को लेकर क्रेजी रहती हैं। ऐसे में आप करिश्मा कपूर के स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं। आप लाइट पिंक शेड का सिल्वर वर्क सूट पहन सकती हैं। 

Image credits: instagram
2. चमकदार बूटियों वाला सूट
Hindi

2. चमकदार बूटियों वाला सूट

शादी या फिर किटी पार्टीज में आप चमकदार बूटियों वाला लॉन्ग सूट भी कैरी कर सकती हैं। इस डार्क मयूरी कलर के सूट में गोल्डन बूटियां बनी हैं, जो सूट को क्लासी लुक दे रही हैं।

Image credits: instagram
3. डिजाइनर नेक लाइन सूट
Hindi

3. डिजाइनर नेक लाइन सूट

डिजाइनर नेक लाइन वाला सूट भी पार्टीज या फिर इन हाउस फैमिली फंक्शन में स्टाइल किया जा सकता है। इस सूट में डीप यू शेप नेक है, जिस पर गोल्डन जरी से वर्क किया हुआ है। 

Image credits: instagram
Hindi

4. अंगरखा स्टाइल सूट

अंगरखा स्टाइल सूट लेडीज की पहली पसंद है। इस डार्क मेहंदी कलर के सूट में गोल्डन जरी की बॉर्डर लगी है। हैवी गोल्डन वर्क दुपट्टा भी है। इसे इन हाउस पूजा फंक्शन में पहन सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

5. प्रिंटेड सूट

ऑफिस वियर के लिए प्रिंटेड सूट सबसे बेस्ट हैं। ग्रीन कलर के डिफरेंट शेड का प्रिंटेड सूट आपको क्लासी लुक देगा। इसके साथ आप नेट का कोर लगा दुपट्टा कैरी कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

6. जरी वर्क सूट

यदि आप फ्रेंड की शादी में पहनने के लिए ऑप्शन सोच रही हैं तो जरी वर्क सूट कैरी कर सकती हैं। इस तरह का पर्पल जरी वर्क सूट भी बेस्ट ऑप्शन है। इसकी स्लीव्स पर शानदार काम किया है।

Image credits: instagram
Hindi

7. मिरर वर्क सूट

इंगेजमेंट पार्टी के लिए लाइट कलर मिरर वर्क सूट भी स्टाइल किया जा सकता है। इस घेरदार सूट में ऊपर से लेकर नीचे तक छोटे-छोटे मिरर लगे हैं, जो इस सूट के लुक को शानदार बना रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

8. हैवी शरारा सूट

घर की शादी में हैवी शरारा सूट भी स्टाइल कर सकती हैं। लाल या फिर किसी भी कलर का शरारा आप स्टाइल करें। इस सूट के कुर्ते पर मेटैलिक धागों से हैवी वर्क किया है, जिससे ये सुंदर दिख रहा।

Image credits: instagram

सभा हो या शादी, पहनें Kangana Ranaut सी 6 Saree, ननद-जेठानी करेगी कॉपी

हजारों के मेकअप का हो जाएगा सत्यानाश! न करें बेसिक 5 मिस्टेक

हर तरह की साड़ी+लहंगे पर पहनें ये आकर्षक चूड़ा डिजाइन, लगेंगी पटोला

चौड़े कंधे नहीं लगेंगे बेढंग, सूट-कुर्ती में बनवाएं ये Trendy Neckline