Hindi

शिखर धवन की विदेशी GF Sophie साड़ी में काटती हैं बवाल, देखें 6 Photos

Hindi

सीधे पल्लू की साड़ी पहनकर इठलाती सोफी शाइन

शिखर धवन की रूमर्ड गर्लफ्रेंड सोफी शाइन भारतीय रंग में रंग गई हैं। रेड कलर की साड़ी के साथ उन्होंने हैवी वर्क ब्रालेट ब्लाउज पहना है। साड़ी का पल्लू सीधा लिया है। 

Image credits: sophie shine/instagram
Hindi

क्रीन कलर की ऑर्गेंजा साड़ी में आयरलैंड की कन्या

आयरलैंड की रहने वाली सोफी क्रीम कलर की ऑर्गेंजा साड़ी में बवाल लग रही हैं। साड़ी के बॉर्डर पर सीक्वेंस वर्क है। ब्रालेट ब्लाउज के साथ शिखर की गर्लफ्रेंड ने साड़ी स्टाइल किया है।

Image credits: sophie shine/instagram
Hindi

ब्लैक रेडी टू वियर साड़ी में सोफी की खूबसूरती

साटन फैब्रिक की ब्लैक साड़ी के साथ sophie shine ने लॉन्ग कुर्ता पहना है जो फ्यूजन लुक क्रिएट कर रहा है। गोल्डन टच साड़ी और ब्लाउज पर क्लासिक लग रहा है। पार्टी के लिए लुक शानदार है।

Image credits: sophie shine/instagram
Hindi

लाइट ग्रीन ऑर्गेंजा साड़ी में ट्रेडिशनल विदेशी गर्ल

विदेशी गर्ल लाइट ग्रीन ऑर्गेंजा साड़ी में ट्रेडिशनल लुक दे रही हैं। हॉल्टरनेक ब्लाउज के साथ उन्होंने हैवी ईयरिंग्स पहना है। दीवाली की पार्टी के लिए उनका यह लुक परफेक्ट है।

Image credits: sophie shine/instagram
Hindi

हैवी वर्क ग्रीन साड़ी में सोफी की सुंदरता

सिल्वर वर्क से सजे हैवी ग्रीन साड़ी में सोफी बेहद ही हसीन लग रही हैं। न्यूडल्स ब्लाउज के साथ उन्होंने ये साड़ी लुक अपनाया है। चोकर और मिनिमल मेकअप के साथ इंडियन लुक पूरा किया है।

Image credits: sophie shine/instagram
Hindi

सिल्वर लहंगा

अगर आप भी अपनी सगाई में एक खूबसूरत लहंगा की तलाश कर रही हैं तो फिर सोफी के इस लहंगा डिजाइन को देख सकती हैं। ब्रालेट ब्लाउज के साथ शिखर की कथित गर्लफ्रेंड ने इसे पहना है।

Image credits: sophie shine/instagram

कान के पीछे काला टीका लगाएंगी सास! पहनें पीली साड़ियों के साथ 6 नीले ब्लाउज

पसीने और खुजली से मिलेगी 100 टका राहत,अप्रैल+मई में पहनें Co-ord Sets

ढक जाएगी उम्र, खिल जाएगा तन, पहन डालें करिश्मा कपूर से 8 क्लासी सूट

सभा हो या शादी, पहनें Kangana Ranaut सी 6 Saree, ननद-जेठानी करेगी कॉपी