ससुराल में अष्टमी पूजन पर पहनें घरचोला लहंगा, लगेंगी लक्ष्मी का रूप
Hindi

ससुराल में अष्टमी पूजन पर पहनें घरचोला लहंगा, लगेंगी लक्ष्मी का रूप

घरचोला लहंगे की खासियत
Hindi

घरचोला लहंगे की खासियत

घरचोला लहंगा गुजरात और राजस्थान का ट्रेडिशनल लहंगा होता है। जिसमें वाइब्रेंट कलर का इस्तेमाल किया जाता है। इसे सिल्क, कॉटन-सिल्क या जॉर्जेट फैब्रिक में बनाया जाता है।

Image credits: Pinterest@divya gehlot
हरा घरचोला लहंगा
Hindi

हरा घरचोला लहंगा

हरा रंग पूजा पाठ में पहनना बहुत शुभ माना जाता है। आप ग्रीन बेस में गोल्डन चेक्स पैटर्न वाला घरचोला लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ ग्रीन कलर की ही चुनरी प्रिंट चुन्नी कैरी करें।

Image credits: Pinterest@RASHMISINHA
गुलाबी घरचोला लहंगा
Hindi

गुलाबी घरचोला लहंगा

राधिका मर्चेंट की तरह गुलाबी कलर के बेस में आप कलीदार लहंगा भी बनवा सकती हैं। इसके साथ हाफ स्लीव्स ब्लाउज पहनें। प्लीटेड हैवी चुन्नी पहनकर बेल्ट लगाकर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड घरचोला लहंगा

आप पुरानी रेड कलर की घरचोला साड़ी से इस तरीके का लहंगा भी स्टिच करवा सकती है। जिसमें नीचे फ्लेयर स्कर्ट एल्बो स्लीव्स ब्लाउज और बॉर्डर वाली चुन्नी दी हुई है।

Image credits: Chat GPT
Hindi

मल्टी कलर लेयर घरचोला लहंगा

रेड+ग्रीन कॉन्बिनेशन में आप कलीदार लहंगा भी बनवा सकती हैं। जिसमें बीच में गोटा पट्टी लेस लगी हुई है। इसके साथ मल्टी कलर फुल स्लीव्स ब्लाउज और किरन लेस लगी हुई चुन्नी कैरी करें।

Image credits: Pinterest@MiceBase
Hindi

साड़ी से पहनें लहंगा

अगर आपके पास पुरानी घरचोला रेड कलर की साड़ी पड़ी हुई हैं, तो इसे आप लहंगा स्टाइल में ड्रेप कर सकते हैं। सामने से सीधा पल्लू लें और उसके साथ क्रीम या बेज कलर का ब्लाउज पेयर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड+ग्रीन घरचोला लहंगा

घरचोला लहंगा में रेड और ग्रीन कॉम्बिनेशन बहुत ही खूबसूरत लगता है। आप रेड कलर का फ्लेयर लहंगा ग्रीन ब्लाउज और रेड कलर की ही गोटा पट्टी वर्क की हुई चुन्नी कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: facebook

800 रु में धांसू लुक ! गर्मी के लिए खरीदें प्रिंटेड सलवार सूट

शिखर धवन की विदेशी GF Sophie साड़ी में काटती हैं बवाल, देखें 6 Saree Photos

कान के पीछे काला टीका लगाएंगी सास! पहनें पीली साड़ियों के साथ 6 नीले ब्लाउज

पसीने और खुजली से मिलेगी 100 टका राहत,अप्रैल+मई में पहनें Co-ord Sets