बनारसी या सिल्क साड़ी से आप क्रॉप टॉप और प्लाजो पैंट बनवा सकती हैं। ये आपको काफी क्लासिक लुक देगी। बस सिलवाने में आपको 500 रुपए खर्च होंगे पर जब ड्रेस बनेंगी तो 5 हजार की लगेगी।
बनारसी साड़ी से आप प्लाजो पैंट टेलर से डिजाइन करा सकती हैं। इसके साथ आप क्रॉप टॉप या फिर कुर्ती स्टाइल कर सकती हैं। दोस्त भी आपसे पूछेंगी कि ये नया ड्रेस कहां से खरीदा।
गर्मी के मौसम में अगर आप कूल और कंफर्टेबल लुक पाना चाहती है तो दादी या मॉम की पुरानी साड़ी से इस तरह का ड्रेस टेलर से बनवा सकती हैं। स्लीवलेस फ्रॉक में चाहें तो गोटा लगा सकती हैं।
बनारसी साड़ी से आप खूबसूरत सलवार सूट भी डिजाइन करा सकती हैं। आपको थोड़ा अलग से पैंट के लिए फैब्रिक लेना होगा। पर बनने के बाद काफी महंगा सूट दिखेगा।
मॉम की ब्लैक सिल्क साड़ी से जब ये ड्रेस बनकर तैयार होगा और आप पहनकर निकलेंगी तो कोई ऐसा नहीं होगा जो आपके लुक का दीवाना नहीं होगा। 1000 रुपए में ये ड्रेस बनकर तैयार हो जाएगी।
बनारसी साड़ी से आप घेरेदार स्कर्ट भी डिजाइन करा सकती हैं। किसी भी इवेंट पर पहनने के लिए आपके पास एक परफेक्ट आउटफिट रहेगा।