दादी की ओल्ड साड़ी को दें नया ट्विस्ट, टेलर से बनवाएं स्टाइलिश ड्रेस
Hindi

दादी की ओल्ड साड़ी को दें नया ट्विस्ट, टेलर से बनवाएं स्टाइलिश ड्रेस

बनारसी साड़ी से क्रॉप टॉप विद पैंट
Hindi

बनारसी साड़ी से क्रॉप टॉप विद पैंट

बनारसी या सिल्क साड़ी से आप  क्रॉप टॉप और प्लाजो पैंट बनवा सकती हैं। ये आपको काफी क्लासिक लुक देगी। बस सिलवाने में आपको 500 रुपए खर्च होंगे पर जब ड्रेस बनेंगी तो 5 हजार की लगेगी।

Image credits: pinterest
बनारसी साड़ी से स्टाइलिश प्लाजो पैंट
Hindi

बनारसी साड़ी से स्टाइलिश प्लाजो पैंट

बनारसी साड़ी से आप प्लाजो पैंट टेलर से डिजाइन करा सकती हैं। इसके साथ आप क्रॉप टॉप या फिर कुर्ती स्टाइल कर सकती हैं। दोस्त भी आपसे पूछेंगी कि ये नया ड्रेस कहां से खरीदा।

Image credits: pinterest
स्लीवलेस फ्रॉक
Hindi

स्लीवलेस फ्रॉक

गर्मी के मौसम में अगर आप कूल और कंफर्टेबल लुक पाना चाहती है तो दादी या मॉम की पुरानी साड़ी से इस तरह का ड्रेस टेलर से बनवा सकती हैं। स्लीवलेस फ्रॉक में चाहें तो गोटा लगा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सलवार सूट

बनारसी साड़ी से आप खूबसूरत सलवार सूट भी डिजाइन करा सकती हैं। आपको थोड़ा अलग से पैंट के लिए फैब्रिक लेना होगा। पर बनने के बाद काफी महंगा सूट दिखेगा।

Image credits: instagram
Hindi

फ्रंट कट लॉन्ग सूट विद पैंट

मॉम की ब्लैक सिल्क साड़ी से जब ये ड्रेस बनकर तैयार होगा और आप पहनकर निकलेंगी तो कोई ऐसा नहीं होगा जो आपके लुक का दीवाना नहीं होगा। 1000 रुपए में ये ड्रेस बनकर तैयार हो जाएगी।

Image credits: pinterest
Hindi

घेरेदार स्कर्ट

बनारसी साड़ी से आप घेरेदार स्कर्ट भी डिजाइन करा सकती हैं। किसी भी इवेंट पर पहनने के लिए आपके पास एक परफेक्ट आउटफिट रहेगा। 

Image credits: Pinterest

अष्टमी पूजा में पति दिखेंगे संस्कारी+सोबर, 6 कुर्ता से लुक करें चेंज

Ram Navami बहू के अंदर दिखेगी सीता, ट्राई करें विद्या बालन सी साड़ी

गर्मी में पहनें लेटेस्ट फ्रिल ब्लाउज, नहीं होगी पसीने की चिपचिपाहट

शहजादे के लिए पावरफुल नाम! अर्थ जानकर रह जाएंगे हैरान