गर्मियों की शादी में अगर आप भी भारी भरकम लहंगे नहीं पहनना चाहती तो प्लेन जॉर्जेट फैब्रिक से फ्लेयर स्कर्ट बनवा सकती हैं और इसके साथ हैवी वर्क किया हुआ ब्लाउज पहनें।
पीच कलर के शेड में आप प्लेन जॉर्जेट लहंगा भी बनवा सकती हैं। जिसमें ए लाइन कट की स्कर्ट दी गई है और इसके साथ सेम फैब्रिक का ब्लाउज पहनें।
पर्पल कलर की प्लेन साड़ी से आप लहंगा स्टिच करवा सकती हैं। जो आसानी से हजार रुपए में बन जाएगा। इसमें फ्लेयर स्कर्ट, राउंड नेक एल्बो स्लीव्स ब्लाउज और प्लेन जॉर्जेट की चुन्नी है।
यंग गर्ल्स के ऊपर पिस्ता ग्रीन कलर बहुत ही एलिगेंट लगता है। आप ओरेब कट में पिस्ता ग्रीन प्लेन जॉर्जेट घेरदार स्कर्ट बनवाएं। सेम फैब्रिक का ब्लाउज और प्लेन चुन्नी कैरी करें।
गर्मियों के मौसम में हल्का-फुल्का फील करने के लिए आप न्यूड शेड में इस तरह की बेल्ट वाली फ्लेयर स्कर्ट बनवा सकती हैं। इसी का क्रॉप टॉप बनवाएं और प्लेन चुन्नी ड्रेप करें।
मेहंदी फंक्शन में अगर आप एलिगेंट लुक अपनाना चाहती हैं, तो बॉटल ग्रीन कलर की प्लेन साड़ी से फ्लेयर स्कर्ट बनवाएं। इसके साथ ग्रीन और गोल्डन वर्क किया हुआ फुल स्लीव्स ब्लाउज पहनें।
मैजेंटा पिंक कलर का फैब्रिक लेकर आप इससे कलीदार स्कर्ट बनवा सकती हैं। ऊपर और नीचे गोल्डन कलर की बॉर्डर लगवाएं और गोल्डन कलर के टैसेल्स लगवा कर हैवी लुक दें।
काला आईलाइनर हुआ पुराना! मल्टीक्रोम इफेक्ट से आंखों को सजाएंगे 5 Holographic Eyeliner
क्लच+पोटली बैग की झंझट खत्म, ट्रेंड में आ गए Heart Handbag, ₹500 में मिलेगा डिजाइनर लुक
दादी की ओल्ड साड़ी को दें नया ट्विस्ट, टेलर से बनवाएं स्टाइलिश ड्रेस, सखियां जाएंगी जल
अष्टमी पूजा में पति दिखेंगे संस्कारी+सोबर, 6 कुर्ता से लुक करें चेंज