अगर आप पर्पल या फिर पिंक शेड की ड्रेस पहन रही हैं तो आंखों को पिंक शेड वाले होलोग्राफिक आईलाइनर संग सजाएं।
आंखों को स्टेटमेंट लुक देने के लिए काले की जगह आप चमकीले होलोग्राफिक आईलाइनर चुन सकती हैं। मिल्की होलोग्राफिक आईलाइनर चुन चेहरे की खूबसूरती बढ़ाएं।
पिंक और ब्लू के शेड के तैयार होलोग्राफिक आईलाइन किसी भी ड्रेस के साथ मैच किया जा सकता है। कॉकटेल पार्टी में ऐसे आईलाइनर रंग जमा देते हैं।
हल्का रेड और पीच शेड Meteor शेड होलोग्राफिक आईलाइनर आंखों को खिला-खिला बना देगा।
आंखों में नैचुरल अर्थ कलर दिखाने के लिए Coloured Earth Holographic Eyeliner चुनें। आप आसानी से ऑनलाइन ऐसे आईलाइनर 368 रु तक में खरीद सकती हैं।
अपनी मेकअप किट में ब्लू शेड आईलाइनर जरूर रखें। किसी भी खास मौके पर ऐसे आईलाइनर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
क्लच+पोटली बैग की झंझट खत्म, ट्रेंड में आ गए Heart Handbag, ₹500 में मिलेगा डिजाइनर लुक
दादी की ओल्ड साड़ी को दें नया ट्विस्ट, टेलर से बनवाएं स्टाइलिश ड्रेस, सखियां जाएंगी जल
अष्टमी पूजा में पति दिखेंगे संस्कारी+सोबर, 6 कुर्ता से लुक करें चेंज
Ram Navami बहू के अंदर दिखेगी सीता, ट्राई करें विद्या बालन सी साड़ी