अगर आप सूट या ब्लाउज को फैशनेबल बनाना चाहती हैं तो इसबार फैंसी लटकन ट्राई करें। आप लटकन को बैक नेकलाइन पर लगवाकर अपने आउटफिट का दाम दोगुना दिखा सकती हैं।
ज्वेलरी डिजाइन में आपको लटकन में काफी डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। इस तरह की लटकन आप घर में रखी पुरानी ज्वेलरी की मदद लेकर भी खुद से बना सकती हैं। पार्टी लुक के लिए ये बेस्ट हैं।
कलरफुल डिजाइन में आपको हाथों से बनी काफी सारे डिजाइन की लटकन देखने को मिल जाएंगी। आप कलरफुल बोहो स्टाइल लटकन को इसबार आजमाएं। ये हमेशा एवरग्रीन स्टाइल देते हैं।
अगर आप चाहती हैं कि सब आगे से ही नहीं पीछे से भी आपको निहारें तो ऐसे मिरर वर्क सिंपल लटकन डिजाइन ट्राई करें। इसमें आपको स्टोन, पर्ल और गोल्डन वर्क जैसे कॉम्बो मिल जाएंगे।
बजट अच्छा है तो आपको फिर ऐसे स्टनिंग हैवी पर्ल वर्क हैंडमेड लटकन चुनना चाहिए। इस तरह के फैंसी और स्टाइलिस पर्ल वर्क टैसल्स आपका रूप निखार देंगे और ब्लाउज की कीमत बढ़ा देंगे।
फैंसी लुक पाने के लिए आप इस तरह के हैवी राजस्थानी स्टाइल डॉल लटकन डिजाइन को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें हैवी से लेकर हल्के वजन में और अलग-अलग साइज में काफी वेरायटी मिल जाएगी।
आप चाहे तो कपड़े या ऊन की मदद से ऐसे पोम-पोम लटकन डिजाइन भी लगवा सकती हैं। इसे आप सूट के कलर कॉम्बिनेशन को मिक्स करके भी खुद से एक अलग ग्रेस दे सकती हैं।