दाम लगेगा दोगुना! सादा ब्लाउज+सूट में लगाएं Handmade Latkan
Other Lifestyle Apr 04 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
फैंसी लटकन लेटेस्ट डिजाइंस
अगर आप सूट या ब्लाउज को फैशनेबल बनाना चाहती हैं तो इसबार फैंसी लटकन ट्राई करें। आप लटकन को बैक नेकलाइन पर लगवाकर अपने आउटफिट का दाम दोगुना दिखा सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
जूलरी स्टाइल फैंसी लटकन
ज्वेलरी डिजाइन में आपको लटकन में काफी डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। इस तरह की लटकन आप घर में रखी पुरानी ज्वेलरी की मदद लेकर भी खुद से बना सकती हैं। पार्टी लुक के लिए ये बेस्ट हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
कलरफुल बोहो स्टाइल लटकन
कलरफुल डिजाइन में आपको हाथों से बनी काफी सारे डिजाइन की लटकन देखने को मिल जाएंगी। आप कलरफुल बोहो स्टाइल लटकन को इसबार आजमाएं। ये हमेशा एवरग्रीन स्टाइल देते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
मिरर वर्क सिंपल लटकन डिजाइन
अगर आप चाहती हैं कि सब आगे से ही नहीं पीछे से भी आपको निहारें तो ऐसे मिरर वर्क सिंपल लटकन डिजाइन ट्राई करें। इसमें आपको स्टोन, पर्ल और गोल्डन वर्क जैसे कॉम्बो मिल जाएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
हैवी पर्ल वर्क हैंडमेड लटकन
बजट अच्छा है तो आपको फिर ऐसे स्टनिंग हैवी पर्ल वर्क हैंडमेड लटकन चुनना चाहिए। इस तरह के फैंसी और स्टाइलिस पर्ल वर्क टैसल्स आपका रूप निखार देंगे और ब्लाउज की कीमत बढ़ा देंगे।
Image credits: social media
Hindi
राजस्थानी स्टाइल डॉल लटकन
फैंसी लुक पाने के लिए आप इस तरह के हैवी राजस्थानी स्टाइल डॉल लटकन डिजाइन को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें हैवी से लेकर हल्के वजन में और अलग-अलग साइज में काफी वेरायटी मिल जाएगी।
Image credits: social media
Hindi
गोटा वर्क कलरफुल पोम-पोम डिजाइन
आप चाहे तो कपड़े या ऊन की मदद से ऐसे पोम-पोम लटकन डिजाइन भी लगवा सकती हैं। इसे आप सूट के कलर कॉम्बिनेशन को मिक्स करके भी खुद से एक अलग ग्रेस दे सकती हैं।