रश्मि देशाई की क्यूटनेस पर फैंस जान छिड़कते हैं। चबी गर्ल्स बहुत प्यारी लगती हैं। अगर आप भी गोल-मोलू हैं तो एक्ट्रेस की ये हेयरस्टाइल ट्राई कर और भी ज्यादा खास लगेंगी।
Image credits: instagram- imrashamidesai
Hindi
साड़ी के साथ जूड़ा हेयर स्टाइल
रश्मि देसाई ने बनारसी साड़ी को प्योर देसी लुक दिया है। आप भी साड़ी पहन रही हैं तो एक्ट्रेस की तरह गजरे के साथ जूड़ा बनाएं। साथ ही हैवी ज्वेलरी की बजाय पतला चोकर नेकलेस कैरी करें।
Image credits: instagram- imrashamidesai
Hindi
सिंपल ब्रेड हेयर स्टाइल
बाल लंबे हैं तो खुला छोड़ने की बजाय सिंपल ब्रेड बना सकती हैं। ये एलीगेंट लगने के साथ जल्द खराब भी नहीं होती। रश्मि ने हेयरस्टाइल को एलीगेंट बनाते हुए गजरा भी लगाया है।
Image credits: instagram- imrashamidesai
Hindi
कर्ल हेयर स्टाइल
अगर कैजुअल या फिर ऑफ शोल्डर ड्रेस पहन रही हैं तो कर्ल हेयर चुन सकती हैं। ये हर आउटफिट संग खिलता है। आप यूनिक लुक के लिए पर्ल या बीट्स जैसी हेयर एक्ससेरीज लगाएं।
Image credits: instagram- imrashamidesai
Hindi
वेवी पोन टेल
ज्यादा एक्सपेरिमेंट करना नहीं आता है तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। आप वेवी पोनीटेल चुनें। ये सूट-लहंगा साड़ी सभी के साथ क्लासी और मॉर्डन लगती है।
Image credits: instagram- imrashamidesai
Hindi
ब्रेड विद लेस
ब्रेड तो हर कोई बनाता है लेकेिन आप इसे ट्विस्ट देते हुए लेस के साथ बनाएं। ये हेयरस्टाइल को 100 गुना ज्यादा यूनिक बना देती है। आजकल ऐसी हेयरस्टाइल सेलेब्स की फेवरेट बनी हुई है।
Image credits: instagram- imrashamidesai
Hindi
मैसी ब्रेड विद हेयर एक्ससेरीज
गर्मियों में खुले बाल रखना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आप मैसी ब्रेड बनाएं। एक्ट्रेस ने कर्ल हेयर में मेसी ब्रेड बनाई है, जो साड़ी के साथ बहुत एलीगेंट लग रही है।