स्लीव की डिजाइन और खूबसूरती को बढ़ाने का सोच रहे हैं, तो इस तरह कढ़ाई या वर्क के नीचे, ब्लाउझ के मैचिंग और कॉन्ट्रास्ट कलर में मोती-माला वाले टेसल लगवा सकते हैं।
लहंगे के ब्लाउज को देना है हैवी लुक तो आप ब्लाउज के स्लीव, बैक और बॉटम में इस तरह ब्लाउज के मैचिंग रंग में मोती माला टेसल लगवा सकती है।
सिंपल-सोबर ब्लाउज को देना है एथनिक और एलिगेंट टच तो आप इस तरह के पर्ल टेसल आपके ब्लाउज की शान को बढ़ा देगी।
टेसल में ये खूबसूरत और स्टाइलिश ये कोरी सेल टेसल ब्लाउज की खूबसूरती को कई गुना तक बढ़ा रही है। ब्लाउज के स्लीव और बॉटम में ऐसे टेसल लगवा सकते हैं।
मिरर वर्क न हुआ तो क्या हुआ आफ अपने साड़ी या लहंगे के ब्लाउज में इस तरह मिरर टेसल काफी यूनिक और क्लासी लुक देगा।
ब्लाउज को देना है एथनिक और एलिगेंट टच तो ये स्टाइलिश कोंच सेल टेसल बेहद खूबसूरत और एलिगेंट लगेगा।