रामनवमी पर दिखें ग्रेसफुल ! स्टाइल करें 8 जॉर्जेट साड़ी डिजाइन
Hindi

रामनवमी पर दिखें ग्रेसफुल ! स्टाइल करें 8 जॉर्जेट साड़ी डिजाइन

जॉर्जेट साड़ी न्यू डिजाइन
Hindi

जॉर्जेट साड़ी न्यू डिजाइन

रामनवमी के लिए साड़ी की तलाश है तो कंफर्ट और फैशन को एक साथ मेनटेन करते हुए यहां चेक कर जॉर्जेट साड़ी के बेस्ट डिजाइन। जो बजट और स्टाइल दोनों में फिट बैठेंगे।

Image credits: Pinterest: mysilklove
लहरिया प्रिंट जॉर्जेट साड़ी
Hindi

लहरिया प्रिंट जॉर्जेट साड़ी

लहरिया प्रिंट साड़ी बहुत हल्की होती है। आप इसे कंट्रास्ट-मैचिंग ब्लाउज के साथ स्टाइल करें। बाजार में 500-1000 की रेंज में इस खरीदा जा सकता है। साथ में मिनिमल ज्वेलरी जरूर पहनें।

Image credits: Pinterest: mysilklove
जॉर्जेट एंब्रॉयडर्ड सिल्क साड़ी
Hindi

जॉर्जेट एंब्रॉयडर्ड सिल्क साड़ी

कुछ हैवी चाहिए तो जॉर्जेटवर्क पर सिल्क एंब्रॉयडर्ड साड़ी चुनें। इसे आप रामनवमी के अलावा छोटे-मोटे फंक्शन में भी कैरी कर सकता है। सिंपल-क्लासी लुक के लिए ये बेस्ट है।

Image credits: Pinterest: mysilklove
Hindi

प्रिंटेड जॉर्जेट साड़ी

आजकल प्रिंटेड वर्क खूब डिमांड में है। सेलेब फैशन पसंद करती हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। Amazon, Myntra, Flipkart, Meesho जैसे प्लेटफॉर्म पर ये आराम से मिल जाएगी।

Image credits: Pinterest: mysilklove
Hindi

रेड एंब्रॉयडरी जॉर्जेट साड़ी डिजाइन

शादी के बाद ससुराल में पहली रामनवमी है तो कुछ हल्का वाइब्रेंट ट्राई करते हुए रेड एंब्रॉयडरी जॉर्जेट साड़ी चुनें। फोटो में पोल्का डॉट संग बॉर्डर पर फ्लोरल एंब्रॉयडरी की गई है।

Image credits: Pinterest: mysilklove
Hindi

पिंक-ब्लैक साड़ी लेटेस्ट डिजाइन

डबल शेड साड़ी कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होती है। कुछ हल्का लेकिन डिजाइन चाहिए तो इसे रिक्रिएट करें। आप 1000-1500 रु तक ऐसी साड़ी आराम से खरीद सकती हैं। 

Image credits: Pinterest: mysilklove
Hindi

हैवी वर्क बनारसी जॉर्जेट साड़ी

बजट की टेंशन नहीं है तो कुछ हैवी खरीदना बनता है। आफ बनारसी पैटर्न पर ऐसी जॉर्जेट साड़ी खरीद सकती हैं। साथ में मैचिंग ब्लाउज और सेटल ज्वेलरी करना न भूलें। 

Image credits: Pinterest: mysilklove

चबी गर्ल्स के लिए परफेक्ट ! रश्मि देसाई जैसी 8 Stylish Hairstyles

दादी-नानी मिलकर उतारेंगी मां-बेटी की नजर! फंक्शन में पहनें एक रंग के 5 फैंसी लहंगे

दाम लगेगा दोगुना! सादा ब्लाउज+सूट में लगाएं Handmade Latkan

1K में दिखेंगी कातिल हसीना, चुनें शिवांगी जोशी से सिंपल कुर्ता सेट