Expired Makeup Product को फेंके नहीं, इन अमेजिंग तरीकों से करें Reuse
Hindi

Expired Makeup Product को फेंके नहीं, इन अमेजिंग तरीकों से करें Reuse

ड्राय मस्कारा को बनाएं ब्रो जेल
Hindi

ड्राय मस्कारा को बनाएं ब्रो जेल

अगर मस्कारा सूख गया है, तो ब्रश से उसे हल्के हाथों से आइब्रो सेट करने या बेबी हेयर्स को टेम करने में इस्तेमाल करें। नया जैसा लुक मिलेगा!

Image credits: Gemini
पुरानी क्रीम से बनाएं फुट मॉइश्चराइज़र या हैंड क्रीम
Hindi

पुरानी क्रीम से बनाएं फुट मॉइश्चराइज़र या हैंड क्रीम

चेहरे पर यूज नहीं कर सकते तो हाथ-पैरों पर करें! एक्सपायर मॉइश्चराइज़र या क्रीम को हाथ या पैरों की ड्राय स्किन पर रात में लगाएं (बिना किसी जलन या एलर्जी के)।

Image credits: Gemini
पुराने लिपस्टिक को बनाएं क्रीम ब्लश
Hindi

पुराने लिपस्टिक को बनाएं क्रीम ब्लश

एक्सपायर लिपस्टिक को थोड़ा-सा स्क्रैप करें और मॉइश्चराइज़र के साथ मिक्स करके होममेड क्रीम ब्लश की तरह इस्तेमाल करें। इसे चीकबोन्स पर लगाएं – पर पहले पैच टेस्ट ज़रूर करें।

Image credits: Gemini
Hindi

काजल/आईलाइनर से बनाएं DIY स्केच

अगर काजल या लाइनर अब आंखों के लिए सेफ नहीं है, तो इसे टेम्पररी टैटू डिजाइन बनाने या क्राफ्ट प्रोजेक्ट्स के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

फेस पाउडर को बनाएं डीओडोराइज़र

एक्सपायर्ड कॉम्पैक्ट या लूज़ पाउडर को शू कैबिनेट, डस्टबिन या बैग्स में छिड़क दें – यह गंध को सोख लेगा और फ्रेशनस बनाए रखेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

पुराने आईशैडो से बनाएं DIY नेल पेंट

एक्सपायर आईशैडो को क्रश करें और ट्रांसपेरेंट नेल पॉलिश में मिक्स कर दें। इससे आप अपने खुद के शेड्स बना सकते हैं। आर्ट वर्क या क्राफ्टिंग में भी यूज कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest

Indo-Western लगेगा सुपर क्लासी और स्टाइलिश, बनाएं ये Trendy Hair Style

सिंपल साड़ी-लहंगा लगेगा स्टाइलिश, पहनें Tassel Blouse के Trendy Design

रामनवमी पर दिखें ग्रेसफुल ! स्टाइल करें 8 जॉर्जेट साड़ी डिजाइन

चबी गर्ल्स के लिए परफेक्ट ! रश्मि देसाई जैसी 8 Stylish Hairstyles