अगर मस्कारा सूख गया है, तो ब्रश से उसे हल्के हाथों से आइब्रो सेट करने या बेबी हेयर्स को टेम करने में इस्तेमाल करें। नया जैसा लुक मिलेगा!
चेहरे पर यूज नहीं कर सकते तो हाथ-पैरों पर करें! एक्सपायर मॉइश्चराइज़र या क्रीम को हाथ या पैरों की ड्राय स्किन पर रात में लगाएं (बिना किसी जलन या एलर्जी के)।
एक्सपायर लिपस्टिक को थोड़ा-सा स्क्रैप करें और मॉइश्चराइज़र के साथ मिक्स करके होममेड क्रीम ब्लश की तरह इस्तेमाल करें। इसे चीकबोन्स पर लगाएं – पर पहले पैच टेस्ट ज़रूर करें।
अगर काजल या लाइनर अब आंखों के लिए सेफ नहीं है, तो इसे टेम्पररी टैटू डिजाइन बनाने या क्राफ्ट प्रोजेक्ट्स के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
एक्सपायर्ड कॉम्पैक्ट या लूज़ पाउडर को शू कैबिनेट, डस्टबिन या बैग्स में छिड़क दें – यह गंध को सोख लेगा और फ्रेशनस बनाए रखेगा।
एक्सपायर आईशैडो को क्रश करें और ट्रांसपेरेंट नेल पॉलिश में मिक्स कर दें। इससे आप अपने खुद के शेड्स बना सकते हैं। आर्ट वर्क या क्राफ्टिंग में भी यूज कर सकते हैं।