सिंपल लुक के लिए आप पेस्टल कलर की प्लेन खादी साड़ी चुन सकती हैं। ऐसी हैंडलूम क्लासिक गोल्डन बॉर्डर साड़ियां एवरग्रीन क्लासिक हैं। ऑफिस से लेकर पूजा तक के लिए ये एलिगेंट हैं।
breathable all-day के लिए आप ऐसी ब्रॉड कंट्रास्ट बॉर्डर वर्क खादी साड़ी चुन सकती हैं। सिंपल होने के साथ-साथ इसका यूनिक डिजाइन आपको फैंसी ग्रेस देगा। इसे कंट्रास्ट ब्लाउज संग पहनें।
समर सीजन के लिए आप Natural Dye Khadi Saree भी चुन सकती हैं। इसमें हल्के भूरे, मटमैले या रेत रंग में जैसे नैचुरल डाई साड़ियां आपको मिल जाएंगी। ये एकदम सादा लेकिन सॉलिड स्टेटमेंट है।
इको-फ्रेंडली और ऑर्गेनिक फील देने वाली ऐसी कॉटन साड़ी साड़ी भी परफेक्ट है। समर ब्रंच या कैज़ुअल आउटिंग के लिए ये एक बिल्कुल सही चॉइस है। इसमें सादगी और शोखपन दोनों दिखेगा।
खादी बेस पर जामदानी इंस्पायर्ड motifs वाली ऐसी मिनिमल साड़ियां एकदम परफेक्ट रॉयल टच देती हैं। इंडी आर्ट लवर्स और हैंडलूम फैंस के लिए ये एक परफेक्ट सिलेक्शन है।
ऊपर से हल्की और नीचे गहरी रंगत के साथ आप ऐसी ओम्ब्रे डाई में यूनिक खादी साड़ी भी चुन सकती हैं। समर ईवनिंग्स में सबसे अलग और artistic लुक पाने के लिए ये एकदम सही है।