दीवारों की जगह जमीन पर चलने लगी है छिपकली, बिना मारे भागने के 7 Hacks
Hindi

दीवारों की जगह जमीन पर चलने लगी है छिपकली, बिना मारे भागने के 7 Hacks

बिना मारे छिपकली को घर से कैसे भगाएं
Hindi

बिना मारे छिपकली को घर से कैसे भगाएं

गर्मियों में घरों में छिपकलियां बहुत आती हैं। कई लोग तो इससे डरते हैं, तो कई लोग इसे पसंद नहीं करते। आप छिपकली को घर से बिना मार भगाना चाहते हैं, तो यह आसान और कारगर हैक अपनाएं।

Image credits: Freepik
प्याज और लहसुन का करें इस्तेमाल
Hindi

प्याज और लहसुन का करें इस्तेमाल

छिपकली को प्याज लहसुन की तेज गंध पसंद नहीं होती है। ऐसे में लहसुन की कलियों या प्याज के टुकड़ों को दरवाजे, खिड़की या घर के कोनों में रख सकते हैं।

Image credits: Freepik
कपूर से भगाएं छिपकली
Hindi

कपूर से भगाएं छिपकली

छिपकलियों को कपूर की गंध भी पसंद नहीं होती है। शाम के समय जब छिपकलियां घर पर आने लगती है, तो आप घर में कपूर जलाकर इसके धुएं को कोने-कोने में फैलाएं, ताकि छिपकली दूर भाग जाएं।

Image credits: Freepik
Hindi

बर्फ या ठंडा पानी का करें स्प्रे

छत या जमीन पर चलती हुई आपको छिपकली नजर आए, तो आप उसके ऊपर ठंडा या बर्फ का पानी स्प्रे कर सकते हैं। इससे वह भाग जाती है।

Image credits: Freepik
Hindi

अंडे के छिलके रखें

छिपकली को अंडे की गंध पसंद नहीं होती है। ऐसे में आप घर के कोने में अंडे के सूखे छिलके रख दें। ऐसा करने से छिपकली घर से कोसों दूर भाग जाती है।

Image credits: Chat GPT
Hindi

मोर पंख लगाएं

छिपकली मोर को अपना दुश्मन मानती है, इसलिए कहते हैं कि घर में अगर मोर पंख लगा दिया जाए तो छिपकली अंदर बिल्कुल भी नहीं आती है और मोर पंख लगाने से घर को पॉजिटिविटी भी मिलती है।

Image credits: Chat GPT
Hindi

मिर्च का स्प्रे करें

जिस भी जगह पर आपको छिपकलियां चलती हुई दिखती है, वहां पर आप पानी और मिर्च पाउडर को मिलाकर स्प्रे बनाएं और इसे जगह-जगह छिड़क दें।

Image credits: pexels
Hindi

कॉफी और तंबाकू का करें यूज

कॉफी पाउडर में तंबाकू मिलाकर इसकी छोटी-छोटी बॉल्स बना लें और इसे घर के कोनों, खिड़की, दरवाजों पर रख दें। ऐसा करने से छिपकली उस स्थान से दूर भाग जाती है।

Image credits: Chat GPT

सांप भगाने के देसी जुगाड़: गर्मियों में ज़रूर आज़माएं ये तरीके

अष्टमी-नवमी पर पैदा हो बिटिया, वामिका-देवी से दें मां दुर्गा से प्रेरित नाम

सोने के बढ़ते दाम को देगी मात, शादियों में पहनें Pearl Rajwadi Nath

हैवी फिगर महिलाओं के लिए बेस्ट है ये साड़ी, नहीं लगेंगी बल्की