हटके हैं शिल्पा शेट्टी के 8 साड़ी Looks, ट्राई करें लगेंगी No.1 हीरोइन
Hindi

हटके हैं शिल्पा शेट्टी के 8 साड़ी Looks, ट्राई करें लगेंगी No.1 हीरोइन

1. सीक्वेंस साड़ी
Hindi

1. सीक्वेंस साड़ी

अपने लुक को अपग्रेड करना चाहती है तो स्टाइल आइकॉन शिल्पा शेट्टी के लुक को कॉपी कर सकती हैं। आप शिल्पा सी सीक्वेंस साड़ी स्टाइल करें। इस साड़ी को पहन आपका लुक बदल जाएगा।

Image credits: instagram
2. चमकीली साड़ी
Hindi

2. चमकीली साड़ी

चमकीली लाइट पिंक साड़ी भी आप कैरी कर सकती हैं। इस साड़ी में सिल्वर कलर की चमक लगी है साथ ही सेल्फ डिजाइन भी बनी है। इसे पहनकर आप महफिल में सबकी फेवरेट बन सकती हैं।

Image credits: instagram
3. सिल्क साड़ी
Hindi

3. सिल्क साड़ी

कई लेडीज सिल्क साड़ियां पहनना पसंद करती हैं। सिल्क की साड़ियां कई कलर्स में मार्केट में अवेलेबल हैं। आप प्लेन कलर की हल्की चमक वाली साड़ी भी स्टाइल कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

4. जॉर्जेट साड़ी

जॉर्जेट फैब्रिक की साड़ी भी महिलाओं की फेवरेट हैं। इस पीले रंग की प्ले साड़ी में गोटी पत्ती की बॉर्डर लगी है। साथ ही पल्लू पर मोतियों की लटकन भी लगी है।

Image credits: instagram
Hindi

5. कलरफुल साड़ी

कलरफुल साड़ियां हर सीजन में डिमांड में रहती हैं। इस साड़ी में डिफरेंट कलर्स के बॉक्स बने हैं, जो इसके लुक को और ग्रेसफुल बना रहे हैं। इसे ऑफिस में भी पहना जा सकता है।

Image credits: instagram
Hindi

6. लहरिया साड़ी

लहरिया साड़ी भी काफी चलन में हैं। शॉप्स पर कई कलर्स की लहरिया साड़ियां अवेलेबल हैं। ये साड़ियां पूजा या फिर किटी पार्टीज में भी पहनी जा सकती है। इससे आपका लुक खिला-खिला लगेगा।

Image credits: instagram
Hindi

7. पैठनी साड़ी

पैठनी साड़ी एलीगेंट लुक देती हैं। डबल कलर की इस साड़ी पर शानदार प्रिंट बनी है। इसे ऑफिस या फिर इन हाउस फंक्सन में स्टाइल किया जा सकता है। 

Image credits: instagram
Hindi

8. कोसा साड़ी

कोसा साड़ी अपने आप में खास है। गोल्डन कोसा साड़ी ऑफिस पार्टी या फिर फ्रेंड के घर पूजा में भी पहनी जा सकती हैं। आजकल कोसा साड़ी डिफरेंट कलर्स में भी मिल रही हैं।

Image credits: instagram

घंटों का काम मिनटों में, इस हैक्स से झटपट ओढ़ें राजपूती पोशाक की ओढ़नी

Heat को Beat करेगी स्टाइल! खूब ठंडक देंगी 7 खादी साड़ियां

दीवारों की जगह जमीन पर चलने लगी है छिपकली, बिना मारे भागने के 7 Hacks

सांप भगाने के देसी जुगाड़: गर्मियों में ज़रूर आज़माएं ये तरीके