जेनेलिया देशमुख ने मिरर वर्क का आइवरी अनारकली सूट पहना है। सूट के साथ मैचिंग दुपट्टा और ओवरऑल लुक एक्ट्रेस को काफी यंग दिखा रहा है।
अगर आप मिरर वर्क सूट अनारकली पैटर्न में नहीं खरीदना चाहती तो स्ट्रेट सूट भी खरीद सकती हैं। इसके साथ सलवार के बजाय पैंट पहनें।
आजकल धोती पैंट सूट भी खूब पसंद किए जा रहे हैं। आप शॉर्ट अनारकली के साथ धोती पैंट पहन चमक जाएं।
जेनेलिया अक्सर हैवी सूट या साड़ी पहनी दिखती हैं। उनका फ्लोर लेंथ का एंब्रॉयडरी सूट भी कमाल दिख रहा है। आप भी ऐसे डीप वी नेक सूट चुनें।
अगर आपको लॉन्ग अनारकली सूट में हैवी एंब्रॉयडरी वर्क नहीं चाहिए तो चमकीला लहरिया पैटर्न सूट सस्ते दामों में चुनें। साथ में कंट्रास्ट प्रिंटेड दुपट्टा डालें।
शॉर्ट कुर्ती संग गरारा सूट का फैशन कभी पुराना नहीं होता। आप गर्मियों में फ्लोरल प्रिंट के हल्के एंब्रॉयडरी सूट हजार रुपए की कीमत में खरीद सकती हैं।