पतिदेव को 10 साल उमर दिखेगी कम! पहनें Genelia Deshmukh से 6 सूट
Hindi

पतिदेव को 10 साल उमर दिखेगी कम! पहनें Genelia Deshmukh से 6 सूट

मिरर वर्क आइवरी अनारकली सूट
Hindi

मिरर वर्क आइवरी अनारकली सूट

जेनेलिया देशमुख ने मिरर वर्क का आइवरी अनारकली सूट पहना है। सूट के साथ मैचिंग दुपट्टा और ओवरऑल लुक एक्ट्रेस को काफी यंग दिखा रहा है।

Image credits: instagram/gopivaiddesigns
स्ट्रेट मिरर वर्क सूट
Hindi

स्ट्रेट मिरर वर्क सूट

अगर आप मिरर वर्क सूट अनारकली पैटर्न में नहीं खरीदना चाहती तो स्ट्रेट सूट भी खरीद सकती हैं। इसके साथ सलवार के बजाय पैंट पहनें। 

Image credits: Instagram
धोती पैंट मजेंटा पिंक सूट
Hindi

धोती पैंट मजेंटा पिंक सूट

आजकल धोती पैंट सूट भी खूब पसंद किए जा रहे हैं। आप शॉर्ट अनारकली के साथ धोती पैंट पहन चमक जाएं। 

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोर लेंथ एंब्रॉयडरी सूट

जेनेलिया अक्सर हैवी सूट या साड़ी पहनी दिखती हैं। उनका फ्लोर लेंथ का एंब्रॉयडरी सूट भी कमाल दिख रहा है। आप भी ऐसे डीप वी नेक सूट चुनें। 

Image credits: insta-geneliad
Hindi

लहरिया प्रिंट रेड सूट

अगर आपको लॉन्ग अनारकली सूट में हैवी एंब्रॉयडरी वर्क नहीं चाहिए तो चमकीला लहरिया पैटर्न सूट सस्ते दामों में चुनें। साथ में कंट्रास्ट प्रिंटेड दुपट्टा डालें। 

Image credits: Instagram
Hindi

शॉर्ट कुर्ती संग गरारा सूट

शॉर्ट कुर्ती संग गरारा सूट का फैशन कभी पुराना नहीं होता। आप गर्मियों में फ्लोरल प्रिंट के हल्के एंब्रॉयडरी सूट हजार रुपए की कीमत में खरीद सकती हैं।

Image credits: Instagram

हटके हैं शिल्पा शेट्टी के 8 साड़ी Looks, ट्राई करें लगेंगी No.1 हीरोइन

घंटों का काम मिनटों में, इस हैक्स से झटपट ओढ़ें राजपूती पोशाक की ओढ़नी

Heat को Beat करेगी स्टाइल! खूब ठंडक देंगी 7 खादी साड़ियां

दीवारों की जगह जमीन पर चलने लगी है छिपकली, बिना मारे भागने के 7 Hacks