हुस्न पर मर मिटेगा परवाना, पहनकर फ्लॉन्ट करें रश्मिका मंदाना से लहंगे
Hindi

हुस्न पर मर मिटेगा परवाना, पहनकर फ्लॉन्ट करें रश्मिका मंदाना से लहंगे

नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना के लहंगा लुक्स
Hindi

नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना के लहंगा लुक्स

साउथ से लेकर बॉलीवुड में अपनी खूबसूरती का जलवा बिखरने वाली नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना के लहंगा लुक्स एक से बढ़कर एक है, जिन्हें यंग गर्ल्स पहन कर अट्रैक्टिव लुक पा सकती हैं।

Image credits: Instagram@rashmika_mandanna
रेड सेल्फ फ्लोरल वर्क लहंगा
Hindi

रेड सेल्फ फ्लोरल वर्क लहंगा

रश्मिका मंदाना की तरह आप रेड बेस में सेल्फ प्रिंट फ्लोरल डिजाइन का बॉडी फिटेड लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज और साइड में चुन्नी ड्रेप करें।

Image credits: Instagram@rashmika_mandanna
गोल्डन ग्लिटरी लहंगा
Hindi

गोल्डन ग्लिटरी लहंगा

नाइट पार्टी में ग्लैमरस और स्टनिंग लुक अपनाने के लिए रश्मिका मंदाना की तरह गोल्डन ग्लिटरी लहंगा ट्राई करें। जिसमें वर्टिकल स्ट्राइप्स है। इसके साथ गोल्डन डीप नेक ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram@rashmika_mandanna
Hindi

व्हाइट पर्ल डिजाइन लहंगा

रश्मिका का ये लुक आपको सोबर और एलिगेंट लुक देगा। उन्होंने आइवरी शेड में पर्ल वर्क किया हुआ लहंगा और ब्लाउज पहना हैं। इसके साथ नेट की पर्ल वर्क की हुई चुन्नी कैरी की है।

Image credits: Instagram@rashmika_mandanna
Hindi

ब्लू+सिल्वर लहंगा करें ट्राई

ब्लू बेस में सिल्वर जरी से ऑल ओवर वर्क किया हुआ फ्लेयर लहंगा भी आप किसी शादी पार्टी ओकेजन में पहन सकती हैं। इसके साथ डीप नेक एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पहनकर प्यारा सा लुक अपनाएं।

Image credits: Instagram@rashmika_mandanna
Hindi

3D फ्लोरल डिजाइन लहंगा

रेड कलर का 3D फ्लोरल डिजाइन लहंगा भी आप पहन सकती हैं। डे पार्टी में यह लुक आपको एकदम वाइब्रेंट दिखाएगा। इसके साथ पतली सी स्ट्रैप वाला टैसल्स लगा हुआ ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram@rashmika_mandanna
Hindi

रस्ट ऑरेंज फ्लेयर लहंगा

रस्ट ऑरेंज बेस में गोल्डन कलर के बड़े प्रिंट्स वाला लहंगा भी आप कैरी कर सकती हैं। इसके साथ किरन लेस लगी हुई जॉर्जेट की चुन्नी और स्ट्रैपी ब्लाउज पहनें। 

Image credits: Instagram@rashmika_mandanna

फूलों का फैशन हुआ थोड़ा पुराना! 5 तितली प्रिंट साड़ी चुन दिखें रंगीन

चोली का चार्म बढ़ाएं! Nikki Tamboli के 7 डिजाइन बनवाएं

अप्रैल में जन्मे बच्चों के लिए Lucky Name, फटाफट चुनें यहां से नाम

पतिदेव को 10 साल उमर दिखेगी कम! पहनें Genelia Deshmukh से 6 सूट