फूलों का फैशन हुआ थोड़ा पुराना! 5 तितली प्रिंट साड़ी चुन दिखें रंगीन
Hindi

फूलों का फैशन हुआ थोड़ा पुराना! 5 तितली प्रिंट साड़ी चुन दिखें रंगीन

वामिका गब्बी की तितली प्रिंट साड़ी
Hindi

वामिका गब्बी की तितली प्रिंट साड़ी

एक इवेंट के दौरान एक्ट्रेस वामिका गब्बी का साड़ी लुक बेहद खूबसूरत लगा। शिफॉन फैब्रिक में तितली प्रिंट सफेद साड़ी में वामिका खिली-खिली दिख रही हैं।

Image credits: OUR OWN
साटन बटरफ्लाई प्रिंट साड़ी
Hindi

साटन बटरफ्लाई प्रिंट साड़ी

आप साटन की साड़ियों में भी तितली प्रिंट चुन सकती हैं। क्रीम रंग की साड़ी में ब्लैक और ब्लू कलर से बने बटरफ्लाई वाकई बेहद नैचुरल लुक दे रहे हैं। 

Image credits: social media
सिल्क साड़ियों में चमकीली तितलियां
Hindi

सिल्क साड़ियों में चमकीली तितलियां

सिल्क साड़ियों में चमकीली तितलियां भी बेहद खूबसूरत दिख रही है। आप ग्रीन रंग की साड़ी में भी ऐसा पैटर्न चुन सकती है। 

Image credits: Social media
Hindi

ऑर्गेंजा तितली प्रिंट साड़ी

गर्मियों में अगर ऑर्गेंजा साड़ी पहन रही हैं तो उसमें भी तितली प्रिंट बेहद खूबसूरत लगेंगे। डार्क कलर के बेस पर वाइब्रेंट कलर तितली पेंट चुनें। 

Image credits: Social media
Hindi

लाइट रंग की साड़ियां

आप चाहे तो लाइट रंग की साड़ियों पर भी बटरफ्लाई प्रिंट खरीद कर अपने ओवरऑल लुक को फैशनेबल दिखा सकती हैं। 

Image credits: Social media
Hindi

मल्टीकलर तितली प्रिंट साड़ी

मल्टीकलर तितली प्रिंट की साड़ियां गर्मियों में ठंडा एहसास देती हैं। इस गर्मी कुछ नया ट्राई करें और फैशनेबल दिखें।

Image credits: Social media

चोली का चार्म बढ़ाएं! Nikki Tamboli के 7 डिजाइन बनवाएं

अप्रैल में जन्मे बच्चों के लिए Lucky Name, फटाफट चुनें यहां से नाम

पतिदेव को 10 साल उमर दिखेगी कम! पहनें Genelia Deshmukh से 6 सूट

हटके हैं शिल्पा शेट्टी के 8 साड़ी Looks, ट्राई करें लगेंगी No.1 हीरोइन