एक इवेंट के दौरान एक्ट्रेस वामिका गब्बी का साड़ी लुक बेहद खूबसूरत लगा। शिफॉन फैब्रिक में तितली प्रिंट सफेद साड़ी में वामिका खिली-खिली दिख रही हैं।
आप साटन की साड़ियों में भी तितली प्रिंट चुन सकती हैं। क्रीम रंग की साड़ी में ब्लैक और ब्लू कलर से बने बटरफ्लाई वाकई बेहद नैचुरल लुक दे रहे हैं।
सिल्क साड़ियों में चमकीली तितलियां भी बेहद खूबसूरत दिख रही है। आप ग्रीन रंग की साड़ी में भी ऐसा पैटर्न चुन सकती है।
गर्मियों में अगर ऑर्गेंजा साड़ी पहन रही हैं तो उसमें भी तितली प्रिंट बेहद खूबसूरत लगेंगे। डार्क कलर के बेस पर वाइब्रेंट कलर तितली पेंट चुनें।
आप चाहे तो लाइट रंग की साड़ियों पर भी बटरफ्लाई प्रिंट खरीद कर अपने ओवरऑल लुक को फैशनेबल दिखा सकती हैं।
मल्टीकलर तितली प्रिंट की साड़ियां गर्मियों में ठंडा एहसास देती हैं। इस गर्मी कुछ नया ट्राई करें और फैशनेबल दिखें।