पूजा में झलकेगी पवित्रता! नवमीं पर बनाएं Alaya सी 7 hairstyle
Other Lifestyle Apr 04 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
स्लीक हाई पोनीटेल हेयरस्टाइल
गर्मियों के मौसम में सबसे बेस्ट ऑप्शन स्लीक हाई पोनीटेल हेयरस्टाइल है। इसे आप सूट और साड़ी पर बनाएंगी तो बहुत कमाल लगेंगी। ऐसी हेयर स्टाइल आपको कूल लुक देती हैं।
Image credits: Our own
Hindi
हाफ बन हाफ ओपन हेयर स्टाइल
आप रबर बैंड से इस तरह की हाफ बन हाफ ओपन हेयर स्टाइल को ट्राई कर सकती हैं। इसको बनाने के लिए आपको सिर्फ 10 मिनट लगेगा। इस सिंपल ब्रेड से आप खुद को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
लॉन्ग ब्रेड परांदा हेयर स्टाइल
आप नार्मल पोनी को अलावा ऐसी लॉन्ग ब्रेड परांदा हेयर स्टाइल बना सकती हैं। इसमें ऊपर रबर लगाकर आप लंबी इंडियन ब्रेड बनाएं और इसमें हैवी वर्क परांदा लगाकर एंक्सटेंशन जोड़ें।
Image credits: instagram
Hindi
गजरा स्टाइल ओपन हेयरस्टाइल
फेस्टिवल में आप इस तरह का गजरा स्टाइल ओपन हेयरस्टाइल लुक जरूर आजमाएं। ऐसी हेयर स्टाइल आप ऑफिस से लेकर कॉलेज हर जगह बनाकर जा सकती हैं। इसमें आप लाइट कर्ल करें।
Image credits: instagram
Hindi
फ्लोवर हाई बन हेयर स्टाइल
इंडियन लुक में ट्विस्ट देना चाहती हैं तो आप ऐसी फ्लोवर हाई बन हेयर स्टाइल बना सकती हैं। साथ में कोई फंकी रबर बैंड ऊपर से लगा सकती हैं। यह हेयर स्टाइल साड़ी संग बेस्ट लुक देगी।
Image credits: instagram
Hindi
साइड फ्रेंच ब्रेड हेयर स्टाइल
इस गर्मी के मौसम में लुक में स्टाइल और कंफर्ट का कॉम्बिनेशन चाहती हैं तो उसके लिए आप अलाया के जैसा साइड फ्रेंच ब्रेड हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं। इसे पर्ल और स्टोन से सजाएं।
Image credits: instagram
Hindi
सॉफ्ट वेवी कर्ल हेयर स्टाइल
ऐसी हेयर स्टाइल समर के लिए परफेक्ट ऑप्शन हैं। आपको इसको बनाने के लिए किसी की मदद नहीं लेनी पड़ेगी। बनने के बाद यह हेयर स्टाइल काफी स्मार्ट लगती है।